हावड़ा के शिबपुर में हालात सामान्य, हावड़ा के कुछ हिस्सों में धारा 144 लागू
रामनवमी पर देशभर में शोभायात्रा निकालने के दौरान कई राज्यों में हिंसा की साजिश रची गई
![]() हावड़ा के कुछ हिस्सों में धारा 144 लागू |
रामनवमी पर देशभर में शोभायात्रा निकालने के दौरान कई राज्यों में हिंसा की साजिश रची गई |
पश्चिम बंगाल के हावड़ा और हरियाणा के सोनीपत, बिहार के नालंदा और सासाराम, गुजरात के वडोदरा, महाराष्ट्र के संभाजीनगर और हैदराबाद के चारमीनार में कई जगहों पर काफी हिंसा की घटनाएं सामने आई | बता दें कि नालंदा और सासाराम में शोभायात्रा के दौरान तीखी झड़प में कई लोग घायल भी हुए थे |बता दें कि हरियाणा के सोनीपत की एक मस्जिद में भगवा झंडा लहराया दिया गया था | संभाजीनगर में राम मंदिर के पास 2 युवकों में बहस ने सांप्रदायिक तनाव पैदा कर दिया| उधर बात करें तो पश्चिम बंगाल का हावड़ा 2 दिनों तक हिंसा में जलता रहा है | विद्रोहियों ने कई-कई दुकानों को और गाड़ियों को फूंक डाले दिया |
हावड़ा में अब सामान्य हो रहे हालात
रामनवमी के जुलूस के बाद 2 दिनों की अंहिसा और अशांति के माहौल के बाद हावड़ा के शिबपुर क्षेत्र में इंटरनेट सेवाएं फिर से शुरू कर दी गई | हालांकि अभी भी हावड़ा के कुछ हिस्सों में धारा 144 लागू है.और वहां पर कुछ दुकानें भी खुल गई हैं | वहीं जीटी रोड पर गाड़ी सामान्य रूप से चल रहे हैं. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि हावड़ा में रामनवमी के जुलूस के दौरान पथराव हुआ. ममता बनर्जी ने पत्थरबाजों को क्लीन चिट दे दी है, जो अब कई प्रश्नों को पैदा करता है.
संभाजीनगर में बहुत जबरदस्त हिंसा
महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर के किराडपुरा क्षेत्र में 2 समूहों के बीच हुई झड़प के संबंध में 2 लोगों को और अरेस्ट किया गए हैं | DCP शिलवंत नांदेड़कर ने कहा कि अभी क्षेत्र में शांति है | और अब यहां पर किसी प्रकार की हिंसा देखने को नहीं है लोगों से अपील भी है कि शांति का माहौल बना कर रखे | शोभायात्रा के दौरान पथराव में कुछ निजी वाहनों और पुलिस वाहनों में आग लगा दी गई थी. इसके बाद पुलिस ने शांति के लिए बल प्रयोग किया और अब यहां पर स्थिति शांतिपूर्ण है. पुलिस का कहना है कि जिसने भी अशांति फैलाई है और लुटेरों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जा रही है |
Tweet![]() |