राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने पर अमेरिका के बाद जर्मनी ने दी प्रतिक्रिया
राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने पर अमेरिका के बाद जर्मनी ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है।
![]() राहुल गांधी |
जर्मनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, उन्हें भरोसा है कि राहुल के खिलाफ की गई कोई भी कार्रवाई न्यायिक स्वतंत्रता के दायरे में और उनके मौलिक अधिकारों को ध्यान में रखकर की गई होगी।
जर्मनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा, हमारी जानकारी में राहुल गांधी के दोषी पाए जाने के बाद उनके पास अभी भी उच्चतम न्यायालय में अपील करने का विकल्प मौजूद है।
प्रवक्ता ने आगे कहा, हमें भरोसा है कि राहुल गांधी पर कार्रवाई करते समय या कि उनके पक्ष को सुनते समय न्यायिक स्वतंत्रता और राहुल के मौलिक अधिकारों का ध्यान रखा जाएगा।
जर्मनी के विदेश मंत्रालय के बयान के बाद अभी तक भारत के विदेश मंत्रालय की तरफ से इस बात पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
जानिए क्यों रद्द की गई राहुल गांधी की सदस्यता
गुजरात के सूरत जिले की अदालत ने राहुल गांधी की कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान मोदी सरनेम को लेकर दिए गए एक बयान को लेकर कांग्रेस नेता के खिलाफ 2019 में आपराधिक मानहानि के एक मामले में 23 मार्च को दोषी ठहराया गया था और दो साल जेल की सजा सुनाई गई थी।
इसके अगले ही दिन 24 मार्च को लोकप्रतिनिधित्व कानून के कारण लोकसभा से उनकी संसद सदस्यता रद्द कर दी गई थी।
| Tweet![]() |