दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में भूकंप के झटके, कुछ सेकंड तक हिलती रही धरती, सदमे में दिखे लोग

Last Updated 22 Mar 2023 10:57:24 AM IST

मंगलवार की शाम उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में भूकंप के झटके कई सेकेंड तक के महसूस किए गए, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। यू


रात करीब 10 बजकर 20 मिनट पर जब भूकंप आया तो दहशत में लोग घरों से बाहर निकल आए.  हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, जम्मू कश्मीर में भी झटके महसूस किए गए।

यूएस जियोलॉजिकल सर्विसेज के अनुसार, 6.5 तीव्रता के भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के जुर्म के 40 किमी दक्षिण पूर्व में था। भूकंप लगभग 190 किमी की गहराई में हुआ।

भारत के नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने रात 10.17.27 बजे (आईएसटी) भूकंप की तीव्रता 6.6 मापा। इसका उपरिकेंद्र उत्तरी अफगानिस्तान में फैजाबाद के दक्षिण पूर्व में 133 किमी दक्षिण में था।

हालांकि, पूरे उत्तर भारत में कश्मीर से लेकर दिल्ली-एनसीआर तक भूकंप के झटके महसूस किए गए और सोशल मीडिया पर लोगों ने बताया कि तेज झटके के कारण पंखे और अन्य उपकरण हिल रहे थे, जबकि कई लोग अपने घरों से बाहर भाग गए।
 

आईएएनएस/ भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment