दिल्ली में पीएम मोदी के खिलाफ 'आपत्तिजनक' पोस्टर, 100 FIR और 6 गिरफ्तार

Last Updated 22 Mar 2023 11:26:01 AM IST

दिल्ली पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी में दीवारों और खंभों पर लगे पोस्टरों के संबंध में छह लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि 100 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।


पोस्टरों में से एक में 'मोदी हटाओ, देश बचाओ' लिखा हुआ है।

सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने शहर के कई हिस्सों से 2,000 से अधिक पोस्टर हटा दिए हैं।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि आपत्तिजनक पोस्टर लगाने के लिए 100 प्राथमिकी दर्ज की गई है और छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लोगों को बाद में जमानत पर रिहा भी कर दिया गया।

अधिकारी ने कहा, प्राथमिकी प्रिंटिंग प्रेस अधिनियम और संपत्ति अधिनियम की धाराओं के तहत दर्ज की गई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आप कार्यालय से बाहर निकलते ही एक वैन को भी रोक लिया। वैन से पोस्टर जब्त किए गए।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment