अडानी के मुद्दे पर कांग्रेस का पीएम मोदी से 100वां सवाल

Last Updated 22 Mar 2023 01:30:55 PM IST

कांग्रेस ने अडानी मुद्दे पर पीएम मोदी को लेकर बुधवार को 100वां सवाल पूछा।


कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश (फाइल फोटो)

जयराम रमेश ने कहा, सरकार की नीति और नीयत अडानी को लेकर ठीक नहीं है। कांग्रेस ने पिछले एक महीने से लगातार अडानी मामले में जेपीसी की जांच को लेकर पीएम मोदी और बीजेपी को निशाना साधा है। कांग्रेस पार्टी ने कहा एक महीने में पार्टी ने अडानी मुद्दे पर पीएम मोदी को लेकर 100 सवाल किए। पीएम को इसका जवाब देना चाहिए, पीएम ने इस मामले में चुप्पी क्यों साधी है। इसी सिलसिले में कांग्रेस ने बुधवार को भी तीन सवाल किए।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट समिति और जेपीसी में एक मौलिक अंतर ये है कि जो सवाल हम (विपक्ष) कर रहे हैं। ये केवल जेपीसी की जांच में ही साबित हो सकता है। जेपीसी में सत्तापक्ष बहुमत में रहता है और अध्यक्ष भी उनका रहता है बावजूद विपक्षी दल को एक मौका मिल सकता है।

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की समिति, सरकार को क्लीन चिट समिति साबित होगी। ये सरकार से उचित सवाल नहीं करेगी। सरकार की नीति और नीयत अडानी को लेकर ठीक नहीं है इसलिए सवाल का जवाब नहीं देना चाहते। हम ये सवाल उद्योपति गौतम अडानी से नहीं पूछ रहे हैं। हम देश के प्रधानमंत्री से ये सवाल पूछ रहे हैं, जिन्हें सदन में उनका जवाब देना चाहिए।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment