US: नाटो चीफ के साथ डोनाल्ड ट्रंप करेंगे मुलाकात, NATO के जरिए यूक्रेन को और हथियार देने की तैयारी

Last Updated 14 Jul 2025 10:29:48 AM IST

उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (NATO) महासचिव मार्क रूट इस सप्ताह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे।


यह मुलाकात ऐसे समय हो रही है जब ट्रंप ने घोषणा की है कि अमेरिका नाटो सहयोगियों को हथियार बेचेगा, जिन्हें वे आगे यूक्रेन को दे सकेंगे।

रूट सोमवार और मंगलवार को वाशिंगटन में रहेंगे तथा ट्रंप, विदेश मंत्री मार्को रुबियो और रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ के साथ-साथ सांसदों से भी बातचीत करने की योजना बना रहे हैं।

रविवार रात वाशिंगटन पहुंचने पर ट्रंप ने पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं महासचिव (नाटो) से मुलाकात करूंगा जो कि कल पहुंच रहे हैं। हम उन्हें कई अत्याधुनिक हथियार भेजेंगे और वे हमें उनके लिए पूरा भुगतान करेंगे।’’

डोनाल्ड ट्रंप के प्रमुख सहयोगी साउथ कैरोलाइना से रिपब्लिकन पार्टी के सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने रविवार को कहा कि यह संघर्ष (रूस और यूक्रेन) अब एक निर्णायक मोड़ की ओर बढ़ रहा है, क्योंकि ट्रंप यूक्रेन की मदद करने में रूचि दिखा रहे हैं।

ट्रंप ने पिछले सप्ताह संकेत दिया था कि वह सोमवार को रूस पर एक ‘‘बड़ा बयान’’ देने वाले हैं, ऐसे में रूट की अमेरिकी यात्रा को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। हालांकि, रविवार को ट्रंप ने अपने इस बयान के बारे में कोई और जानकारी देने से इनकार कर दिया।

ट्रंप ने कहा, ‘‘हम कल देखेंगे कि क्या होता है।’’
 

एपी
ब्रिजवॉटर (अमेरिका)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment