PM Modi Meet Xi Jinping: मोदी, शी ने वैश्विक व्यापार को स्थिर करने के लिए लिया आर्थिक संबंधों का विस्तार करने का संकल्प

Last Updated 01 Sep 2025 08:40:40 AM IST

PM Modi Meet Xi Jinping: अमेरिका के ‘टैरिफ वॉर’ का मुकाबला करने का संकेत देते हुए भारत और चीन ने रविवार को वैश्विक व्यापार को स्थिर करने के लिए व्यापार और निवेश संबंधों को बढ़ाने का संकल्प लिया।


मोदी, शी ने वैश्विक व्यापार को स्थिर करने के लिए लिया आर्थिक संबंधों का विस्तार करने का संकल्प

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने चुनौतियों से निपटने के लिए द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ करने और सीमा मुद्दे के "उचित" समाधान की दिशा में काम करने पर सहमति जताई।

शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन से इतर अपनी बातचीत में मोदी और शी ने आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करते हुए एक रणनीतिक तालमेल का प्रदर्शित किया, वह भी ऐसे समय में जब भारत दो दशकों से अधिक समय में अमेरिका के साथ अपने संबंधों में संभवतः सबसे खराब दौर से गुजर रहा है। 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ (शुल्क) नीति और उनके प्रशासन द्वारा भारत की लगातार आलोचना करने के कारण दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है।

मोदी ने बैठक में कहा कि भारत और चीन दोनों ही ‘‘रणनीतिक स्वायत्तता’’ के पक्षधर हैं तथा उनके संबंधों को किसी ‘‘तीसरे देश के नजरिये से’’ नहीं देखा जाना चाहिए। अमेरिका के साथ भारत के संबंधों में आई गिरावट के मद्देनजर यह टिप्पणी कफी अहम मानी जा रही है।

दोनों नेताओं के बीच वार्ता में भारत-चीन व्यापार घाटे को कम करने, आतंकवाद जैसी चुनौतियों से मिलकर निपटने और बहुपक्षीय मंचों पर निष्पक्ष व्यापार सुनिश्चित करने सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों नेताओं ने वैश्विक व्यापार को स्थिर करने में दोनों अर्थव्यवस्थाओं की भूमिका को स्वीकार किया और द्विपक्षीय व्यापार और निवेश संबंधों का विस्तार करने तथा व्यापार घाटे को कम करने के लिए राजनीतिक और रणनीतिक दिशा में आगे बढ़ने की आवश्यकता को रेखांकित किया।

सात साल के बाद चीन की यात्रा पर आए प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक के दौरान भारत-चीन संबंधों के लगातार विकास के लिए सीमावर्ती इलाकों में शांति और सौहार्द के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि नयी दिल्ली “आपसी विश्वास, सम्मान और संवेदनशीलता” के आधार पर बीजिंग के साथ अपने संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।

मोदी ने टेलीविजन पर प्रसारित अपने वक्तव्य में कहा, “हमारा सहयोग दोनों देशों के 2.8 अरब लोगों के हितों से जुड़ा है। इससे समस्त मानवता के कल्याण का मार्ग भी प्रशस्त होगा।”

भारत द्वारा जारी वक्तव्य में कहा गया है कि मोदी और शी ने आर्थिक और व्यापारिक संबंधों पर गहन चर्चा करते हुए विश्व व्यापार को स्थिर करने में दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाओं की भूमिका को स्वीकार किया।

पूर्वी लद्दाख में सैन्य गतिरोध के कारण चार साल से अधिक समय तक संबंधों में रही तल्खी के बाद, भारत और चीन ने पिछले साल अक्टूबर में रूसी शहर कज़ान में मोदी और शी के बीच हुई बैठक के बाद संबंधों को दुरूस्त करने की शुरुआत की थी। यह बैठक गतिरोध समाप्त होने के बाद हुई थी।

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि सीमा पर शांति बनाए रखना भारत-चीन संबंधों के लिए एक बीमा पॉलिसी की तरह है और प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति शी को इस स्थिति से अवगत करा दिया है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने सीमापार आतंकवाद की चुनौती का भी जिक्र किया और इस खतरे से निपटने के लिए एक-दूसरे को सहयोग देने पर जोर दिया, क्योंकि भारत और चीन दोनों ही इससे प्रभावित हुए हैं।

विदेश मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया कि मोदी और शी ने विश्व व्यापार को स्थिर करने में दोनों अर्थव्यवस्थाओं की भूमिका को स्वीकार किया और द्विपक्षीय व्यापार एवं निवेश संबंधों को बढ़ाने तथा व्यापार घाटे को कम करने के लिए राजनीतिक और रणनीतिक दिशा में आगे बढ़ने की आवश्यकता को रेखांकित किया।

इसमें कहा गया, ‘‘उन्होंने समग्र द्विपक्षीय संबंधों के राजनीतिक परिप्रेक्ष्य और दोनों देशों के लोगों के दीर्घकालिक हितों को ध्यान में रखते हुए सीमा विवाद के निष्पक्ष, उचित और पारस्परिक रूप से स्वीकार्य समाधान के प्रति प्रतिबद्धता जताई।’’

बयान में कहा गया है, “प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि भारत और चीन, दोनों ही रणनीतिक स्वायत्तता चाहते हैं तथा उनके संबंधों को किसी तीसरे देश के नजरिये से नहीं देखा जाना चाहिए।”

इसमें कहा गया, ‘‘दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों तथा चुनौतियों, जैसे आतंकवाद और बहुपक्षीय मंचों पर निष्पक्ष व्यापार, पर साझा आधार विस्तृत करने की जरूरत बताई।’’

मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट में, शी के साथ अपनी वार्ता को ‘‘लाभकारी’’ बताया।

उन्होंने लिखा, “हमने कज़ान (रूस) में अपनी पिछली बैठक के बाद भारत-चीन संबंधों को मिली सकारात्मक गति की समीक्षा की। हमने माना कि सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और सौहार्द बनाए रखना जरूरी है। हमने एक-दूसरे का सम्मान, हितों और संवेदनशीलता पर आधारित सहयोग के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।”

भारत और चीन ने जून 2020 में पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़पों के बाद दोनों देशों के रिश्तों में बढ़ी तल्खी को दूर करने के लिए हाल के महीने में कई कदम उठाए हैं।

अपने संबोधन में शी ने व्यापार और शुल्क पर अमेरिकी नीतियों के कारण उत्पन्न उथल-पुथल का उल्लेख किया।

चीन के राष्ट्रपति ने ‘‘दोनों अस्थिर और अव्यस्थित’’ वैश्विक स्थितियों के बारे में बात की और कहा कि ‘ग्लोबल साउथ’ के महत्वपूर्ण सदस्यों के रूप में भारत और चीन को प्रमुख अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर सहयोग को मजबूत करना चाहिए, अंतरराष्ट्रीय निष्पक्षता और न्याय की रक्षा करनी चाहिए, बहुपक्षवाद को कायम रखना चाहिए और एक बहुध्रुवीय विश्व को बढ़ावा देना चाहिए।

मोदी ने बैठक में कहा कि पिछले वर्ष अक्टूबर में रूसी शहर कज़ान में उनकी और शी की मुलाकात के बाद से सीमा पर शांति और स्थिरता का माहौल कायम है।

विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘दोनों नेताओं ने अक्टूबर में कज़ान में हुई अपनी बैठक के बाद से द्विपक्षीय संबंधों में सकारात्मक गति और निरंतर प्रगति का स्वागत किया। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि दोनों देश विकास के साझेदार हैं, प्रतिद्वंद्वी नहीं, और उनके मतभेद विवादों में नहीं बदलने चाहिए।’’

इसमें कहा गया, ‘‘भारत और चीन तथा उनके 2.8 अरब लोगों के बीच आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी संवेदनशीलता के आधार पर स्थिर संबंध और सहयोग दोनों देशों की वृद्धि और विकास के साथ-साथ 21वीं सदी की जरूरतों के अनुरूप बहुध्रुवीय विश्व और बहुध्रुवीय एशिया के लिए आवश्यक है।’’

विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों नेताओं ने पिछले वर्ष सैनिकों की सफल वापसी तथा उसके बाद से सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति एवं सौहार्द बनाए रखने पर संतोष व्यक्त किया।

विदेश मंत्रालय के मुताबिक, ‘‘उन्होंने इस महीने की शुरुआत में दोनों देशों के विशेष प्रतिनिधियों द्वारा की गई वार्ता में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों को मान्यता दी तथा उनके प्रयासों को आगे भी समर्थन देने पर सहमति व्यक्त की।’’

मोदी और शी ने कैलाश मानसरोवर यात्रा और पर्यटक वीजा की बहाली के आधार पर सीधी उड़ानों और वीजा सुविधा के माध्यम से लोगों के बीच संबंधों को मजबूत करने की आवश्यकता को भी रेखांकित किया।

विदेश मंत्रालय के मुताबिक, ‘‘आर्थिक और व्यापारिक रिश्तों के संबंध में, उन्होंने विश्व व्यापार को स्थिर करने में दोनों अर्थव्यवस्थाओं की भूमिका को स्वीकार किया। उन्होंने द्विपक्षीय व्यापार और निवेश संबंधों का विस्तार करने तथा व्यापार घाटे को कम करने के लिए राजनीतिक और रणनीतिक दिशा में आगे बढ़ने की आवश्यकता को रेखांकित किया।’’

मोदी ने एससीओ की चीन की अध्यक्षता और तियानजिन में शिखर सम्मेलन के लिए भी समर्थन व्यक्त किया।

उन्होंने राष्ट्रपति शी को ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए भी आमंत्रित किया, जिसकी मेजबानी भारत 2026 में करेगा।

विदेश मंत्रालय के मुताबिक, राष्ट्रपति शी ने निमंत्रण के लिए मोदी को धन्यवाद दिया और भारत की ब्रिक्स अध्यक्षता के लिए चीन के समर्थन की पेशकश की।

मंत्रालय ने बताया कि मोदी ने चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के पोलित ब्यूरो की स्थायी समिति के सदस्य कै क्वी के साथ भी बैठक की।

मंत्रालय ने बताया कि प्रधानमंत्री ने क्वी के साथ बैठक में द्विपक्षीय संबंधों को लेकर अपना रुख साझा किया और दोनों नेताओं (मोदी और शी) के दृष्टिकोण को साकार करने के लिए उनका समर्थन मांगा।

उसने कहा, “बैठक में क्वी ने द्विपक्षीय आदान-प्रदान बढ़ाने और दोनों नेताओं के बीच बनी सहमति के अनुरूप संबंधों को और बेहतर बनाने की चीनी पक्ष की इच्छा दोहराई।”

भाषा
तियानजिन (चीन)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment