SCO Summit 2025: PM मोदी ने की पुतिन और जिनपिंग के साथ अहम मुलाकात
SCO Summit 2025: भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चीन के तियानजिन में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ -SCO) शिखर सम्मेलन के दौरान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ हाथों में हाथ डाले नजर आए।
![]() |
प्रधानमंत्री मोदी ने तियानजिन में एससीओ शिखर सम्मेलन (SCO Summit) के दौरान पुतिन और जिनपिंग से अहम मुलाकात की।
इसी दौरान भारत-चीन सीमा विवाद पर भी चर्चा हुई, जिसमें हालिया प्रगति पर ज़ोर दिया गया।
वैश्विक स्तर पर यह मुलाक़ात भारत की बढ़ती भूमिका और क्षेत्रीय सहयोग को मज़बूत करने की दिशा में बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है और इसी बीच रूस के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी इस यात्रा का मुख्य हिस्सा रही।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर फोटो शेयर कर इस मुलाकात की जानकारी दी।
इस पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा कि तियानजिन में बातचीत का सिलसिला जारी है। एससीओ शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति पुतिन और राष्ट्रपति शी के साथ विचार-विमर्श किया।
Interactions in Tianjin continue! Exchanging perspectives with President Putin and President Xi during the SCO Summit. pic.twitter.com/K1eKVoHCvv
— Narendra Modi (@narendramodi) September 1, 2025
इसके अलावा, पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन के साथ हुई मुलाकात की तस्वीर भी शेयर की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि राष्ट्रपति पुतिन से मिलना हमेशा खुशी की बात है।
| Tweet![]() |