हंगामे के बीच लगातार चौथे दिन भी नहीं चल पाई लोक सभा, कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित
राहुल गांधी की माफी और अडानी मामले में जेपीसी गठन के मसले पर संसद में सरकार और विपक्ष के बीच तकरार एवं गतिरोध की वजह से संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में लगातार चौथे दिन भी लोक सभा नहीं चल पाई।
![]() संसद भवन (फाइल फोटो) |
सदन के अंदर हंगामे और नारेबाजी के कारण लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला को लोक सभा की कार्यवाही दोपहर बाद 2 बजे तक स्थगित करनी पड़ी। गुरुवार को 11 बजे भी लोक सभा की कार्यवाही शुरू होते ही दोनों पक्षों की तरफ से नारेबाजी शुरू हो गई। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दोनों तरफ के सांसदों से अपनी-अपनी सीट पर बैठने और सदन की कार्यवाही चलने देने का अनुरोध किया।
बिरला ने भी बिना नाम लिए राहुल गांधी के बयान की आलोचना करते हुए कहा कि सदन के बाहर जाकर यह बोला जाता है कि उन्हें सदन में बोलने नहीं दिया जाता लेकिन यहां सदन को चलने नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने वेल में आकर नारेबाजी करने पर भी गहरी नाराजगी जताई।
लेकिन चेतावनी देने और बार-बार अनुरोध के बावजूद सदन में हंगामा और नारेबाजी जारी रहने पर बिरला ने लोक सभा की कार्यवाही को दोपहर बाद 2 बजे के लिए स्थगित कर दिया।
| Tweet![]() |