Parliament Budget Session: संसद का कार्यवाही में आज हिस्सा लेंगे राहुल गांधी, सदन में हंगामे के आसार

Last Updated 16 Mar 2023 11:23:31 AM IST

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज संसद में भाग लेंगे और उनके लंदन में दिए गए भाषण को लेकर उठे विवाद के बारे में मीडिया से बात करने की संभावना है।


दोनों सदनों के विपक्षी सांसदों ने हिंडनबर्ग अदानी विवाद में जेपीसी की मांग पर स्थगन नोटिस दिया है। नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यालय में रणनीति बनाने के लिए विपक्षी नेता बैठक करेंगे।

कांग्रेस ने कहा है कि हिंडनबर्ग अदानी विवाद के मुद्दे पर जेपीसी की मांग पर विपक्ष एकजुट है और गुरुवार को विपक्ष सीबीआई की ओर मार्च करने और शिकायत एजेंसी को सौंपने की योजना बना रहा है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व वाले विपक्ष ने टीएमसी को छोड़कर विपक्षी को एकजुट रखा है। नेताओं के खिलाफ एजेंसियों के दुरुपयोग को लेकर खड़गे समान विचारधारा वाली पार्टियों के साथ बात कर रहे हैं और आप व बीआरएस के नेताओं को इसके साथ खड़े होने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। गौरतलब है कि दोनों राजीतिक दलों का कांग्रेस के साथ तालमेल नहीं रहा है, लेकिन शराब नीति पर एजेंसियों के दबाव ने बीआरएस और आप को कांग्रेस के एक साथ ला खड़ा किया है।

खड़गे ने मौका देखते हुए कहा, जेपीसी के मुद्दे पर विपक्षी दल एकजुट हैं।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment