कोरोना ले रहा है यू टर्न वायरस है अब भी जिंदा!

Last Updated 11 Mar 2023 08:42:10 AM IST

भारतीय वायरालॉजिस्ट्स का मानना है कि भारत में अभी भी वैश्विक महामारी कोविड-19 वायरस जिंदा है।


कोरोना ले रहा है यू टर्न वायरस है अब भी जिंदा!

यह पूरी तरह से अभी भी खत्म नहीं हुआ है। वैज्ञानिकों ने यह तर्क दरअसल, देश में कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ने संबंधी प्राप्त आंकडों के आधार पर दिया है। भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के 379 नए केस सामने आए हैं। इसके बाद अब देश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,89,072 हो गई है। वहीं, 3177 मरीजों का फिलहाल इलाज चल रहा है। इतना ही नहीं एच3एन2 वायरस, जिसे हांगकांग फ्लू भी कहते हैं, उसके मामले भी तेजी से बढ़ने लगे हैं। हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि कई मरीज गले में दर्द, खांसी, सर्दी जुखाम की शिकायत लेकर आ रहे हैं।
रिपोर्ट में तेजी : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकडों के अनुसार पिछले 3 हफ्ते से देश में कोरोना केस में अचानक इजाफा देखा गया है। 27 फरवरी से 5 मार्च के बीच देश में कोरोना के 1898 नए केस डिटेक्ट हुए थे यानी पिछले हफ्ते के मुकाबले कोरोना केस में 63 फीसद इजाफा हुआ है। देश में 20 से 26 फरवरी के बीच कोरोना संक्रमण के 1163 मामले सामने आए थे, जो इससे पहले हफ्ते के आंकड़ों के मुकाबले 39 फीसद ज्यादा थे। वहीं 13 से 19 फरवरी के बीच कोरोना के 839 केस सामने आए, जो पिछले हफ्ते के मुकाबले 13 फीसद ज्यादा थे। नीति आयोग में स्वास्थ्य मामलों के सदस्य डा. वीके पॉल के अनुसार देश में आखिरी बार जब कोरोना स्पाइक हुआ था तब करीब 1.4 लाख केस सामने आए थे। इसके बाद धीरे-धीरे एक्टिव मामलों में कमी देखी गई थी। 23 से 29 जनवरी के बीच वीकली केस सबसे निचले स्तर पर थे। वहीं 27 से 5 मार्च के बीच दक्षिण भारत और महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा केस सामने आए। केरल में पिछले हफ्ते 410 मामले सामने आए तो वहीं महाराष्ट्र में 287 केस मिले थे।
सबसे ज्यादा एक्टिव केस : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को देश में कोरोना के 326 केस सामने आए। इसके साथ ही 67 दिनों के बाद एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 3 हजार से ज्यादा हो गई है। अब देश में कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा 5 लाख से ज्यादा हो गया है। वहीं, अब कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 4.46 करोड़ हो गए हैं। वहीं, आधे से ज्यादा कोरोना केस केरल, कर्नाटक और महाराष्ट्र में सामने आए हैं। केरल में सबसे ज्यादा 1474, कर्नाटक में 445 और महाराष्ट्र में 379 एक्टिव केस हैं।

ज्ञानप्रकाश/सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment