सरकार ने 12 मंत्रालयों में संयुक्त सचिवों की नियुक्ति को मंजूरी दी

Last Updated 07 Mar 2023 06:58:48 AM IST

सरकार ने सोमवार को गृह, खाद्य, स्वास्थ्य, उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (DPIIT) और कृषि समेत 12 मंत्रालयों में संयुक्त सचिवों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी।


सरकार ने 12 मंत्रालयों में संयुक्त सचिवों की नियुक्ति को मंजूरी दी

कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने कृषि अनुसंधान और शिक्षा विभाग के तहत कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड के सचिव के रूप में गरिमा श्रीवास्तव (आईआरपीएस) की नियुक्ति को मंजूरी दी।

उन्हें इस पद पर पांच साल के कार्यकाल या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, के लिए नियुक्त किया गया है।

श्रीवास्तव 1999 बैच के भारतीय रेलवे कार्मिक सेवा (आईआरपीएस) के अधिकारी हैं।

2004 बैच की बिहार कैडर की आईएएस अधिकारी पलका साहनी को खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग में संयुक्त सचिव के रूप में पांच साल के कार्यकाल या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, नियुक्त किया गया है।

झारखंड कैडर की 1998 बैच की आईएएस अधिकारी आराधना पटनायक को स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है।

1994 के कफअर अधिकारी मुक्ता शेखर को भारी उद्योग मंत्रालय में संयुक्त सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है।

केंद्रीय सचिवालय सेवा के अधिकारी अनिल सुब्रमण्यम को गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है।

झारखंड कैडर के 1998 बैच के आईएएस अधिकारी कमल किशोर सोन को श्रम मंत्रालय में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है।

झारखंड कैडर की 1998 बैच की आईएएस अधिकारी हिमानी पांडे को डीपीआईआईटी में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है।

1995 बैच की आईआरएएस अधिकारी तनुजा ठाकुर खलखो को ग्रामीण विकास मंत्रालय में संयुक्त सचिव और वित्तीय सलाहकार नियुक्त किया गया है।

1999 बैच के आईपीओएस अधिकारी अमरप्रीत दुग्गल को स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment