पीएम मोदी ने मेघालय और नागालैंड के मतदाताओं से की बड़ी संख्या में मतदान की अपील

Last Updated 27 Feb 2023 09:46:44 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेघालय और नागालैंड की जनता से विधान सभा चुनाव रिकॉर्ड संख्या में वोट करने की अपील की है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

उन्होंने खास तौर से दोनों राज्यों के युवा मतदाताओं और पहली बार वोट करने जा रहे वोटरों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने का आग्रह किया है।

प्रधानमंत्री ने दोनों पूर्वोत्तर राज्यों-मेघालय और नागालैंड की जनता से रिकॉर्ड संख्या में वोट करने की अपील करते हुए ट्वीट कर कहा, मेघालय और नागालैंड के लोगों, विशेष रूप से युवा और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से आज रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने का आग्रह करता हूं।

गौरतलब है कि मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा राज्य में फिर से सरकार बनाने की कोशिश कर रहे हैं, तो वहीं भाजपा अपने संगठन को मजबूत करने के लिए सत्ताधारी गठबंधन को छोड़कर राज्य की सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

नागालैंड में भाजपा वर्तमान में सत्ताधरी गठबंधन का हिस्सा है। भाजपा राज्य के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो की पार्टी एनडीपीपी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment