तेजी से बढ़ रहा है घरेलू उद्योग, इस्पात का आयात हुआ काफी कम: सिंधिया
इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश में इस्पात का आयात घटकर बहुत कम रह गया है। घरेलू उद्योग द्वारा ‘सस्ते आयात’ का मुद्दा उठाने के बीच मंत्री ने यह बात कही।
![]() इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (फाइल फोटो) |
उन्होंने बढ़ते आयात के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘अगर आप आंकड़े देखें तो वृद्धि बहुत कम है। हमारा बाजार तेजी से बढ़ रहा है और हमारे घरेलू उत्पादक अच्छी आपूर्ति कर रहे हैं।’’
उद्योग के आंकड़ों के अनुसार, तैयार इस्पात का आयात 2022 में 21 प्रतिशत बढ़कर 47.7 लाख टन हो गया, जो 2021 में 39.4 लाख टन था।
भारतीय इस्पात संघ (आईएसए) के महासचिव आलोक सहाय ने कहा कि उद्योग कच्चे माल की बढ़ती लागत के साथ ही आपूर्ति श्रृंखला के दबाव का सामना कर रहा है। आईएसए इस्पात क्षेत्र का शीर्ष उद्योग निकाय है।
उन्होंने कहा कि प्रमुख कच्चे माल कोकिंग कोल की कीमत एक दिसंबर, 2022 को 248 डॉलर प्रति टन थी, जो 15 फरवरी तक 55 प्रतिशत बढ़कर 345 डॉलर प्रति टन पर पहुंच गई।
| Tweet![]() |