फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके, उत्तराखंड से दिल्ली तक डोली धरती

Last Updated 24 Jan 2023 03:42:16 PM IST

दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं। नए साल के शुरुआत से लेकर अब तक राजधानी में भूकंप की यह तीसरी घटना है।


उत्तराखंड में जोशीमठ आपदा के बीच मंगलवार को भूकंप से धरती डोल गई। गढ़वाल और कुमाऊं में दोपहर करीब 2:29 मिनट पर कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

भूकंप का केंद्र नेपाल बताया जा रहा है। वहीं, रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.8 मापी गई है। चमोली जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदकिशोर जोशी ने बताया कि भूकंप के हल्के झटके महसूस हुए हैं। कहीं से नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

जानकारी के अनुसार, चमोली, श्रीनगर गढ़वाल, चंपावत, पंतनगर, भीमताल, बागेश्वर, हल्द्वानी, रुद्रपुर, पहाड़पानी और नैनीताल में भूकंप के तेज झटके महसूस हुए। भूकंप महसूस होते ही लोग घरों और दुकानों से बाहर निकल आए। पिथौरागढ़ जिले में इससे पूर्व रविवार को भी भूकंप आया था। जिसका केंद्र बिंदु पिथौरागढ़ जनपद था।

वहीं, चमोली के जोशीमठ में भूकंप के झटके महसूस किए हैं। जिसकी वजह से लोगों में दहशत है। क्योंकि पिछले कई दिनों से जोशीमठ में भू धंसाव की समस्या सामने आ रही है। सैकड़ों लोगों के घरों में दरारें आ चुकी हैं। जिसकी वजह से खतरे को देखते हुए सरकार जोशीमठ के आपदा प्रभावित क्षेत्र से लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट करने का काम कर रही है। वहीं, भूकंप आने से जोशीमठ पर खतरा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

दिल्ली और एनसीआर में भी भूंकप के तेज झटके महसूस किए गए। वहीं, लखनऊ, हरियाणा, नोएडा में धरती डोली। भूकंप करीब 30 सेकेंड तक महसूस किया गया। जिसकी वजह से लोग घरों और ऑफिस के बाहर निकल गए। हालांकि, फिलहाल कहीं से भी कोई नुकसान की खबर नहीं है। गौरतलब है कि पिछले साल भी कई बार उत्तराखंड, दिल्ली सहित एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

आईएएनएस
देहरादून


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment