विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पोखरण परमाणु परीक्षण के बाद की वाजपेयी की कूटनीति को सराहा

Last Updated 24 Jan 2023 07:14:58 AM IST

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 1998 में किए गए पोखरण परमाणु परीक्षण के बाद उनकी कुशल कूटनीति के लिए प्रशंसा की।


विदेश मंत्री एस. जयशंकर

तीसरे अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति व्याख्यान की अध्यक्षता करते हुए जयशंकर ने कहा कि परमाणु परीक्षण के दो साल के भीतर भारत ने दुनिया के सभी महत्वपूर्ण देशों के साथ संबंध स्थापित कर लिए हैं।

व्याख्यान नई दिल्ली में सिंगापुर के पूर्व राजनयिक बिलहारी कौशिकन ने दिया।

जयशंकर ने विदेश मंत्री के रूप में वाजपेयी के कार्यकाल और अमेरिका तथा रूस के साथ भारत के संबंधों को मजबूत करने में उनकी भूमिका की भी प्रशंसा की।

उन्होंने कहा कि अब चीन के साथ आपसी सम्मान, संवेदनशीलता और आपसी हित के जिस बुनियादी सिद्धांत की बात की जाती है, उसका काफी श्रेय वाजपेयी को जाता है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment