लालू प्रसाद मार्च से राजनीति में होंगे सक्रिय
स्वास्थ्य लाभ ले रहे राजद नेता लालू प्रसाद यादव जल्द ही राजनीति में सक्रिय होंगे।
![]() लालू प्रसाद यादव (फाइल फोटो) |
राजद ने कहा है कि उनके नेता विपक्षी एकता की खातिर फिर से अपनी भूमिका निभाएंगे और 2024 के चुनाव के लिए काम करेंगे।
पूछे जाने पर राजद प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद प्रो. मनोज झा ने कहा कि पूरी उम्मीद है कि स्वास्थ्य लाभ ले रहे राजद प्रमुख लालू प्रसाद मार्च तक राजनीति में सक्रिय हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस समय विपक्षी एकता के लिए राजद नेता की कमी बहुत खल रही है क्योंकि वह इस काम को बेहद कुशलता से करते रहे हैं।
राजद सांसद ने कहा कि लालू प्रसाद के सभी दलों के नेताओं के साथ अच्छे रिश्ते हैं और वह नेताओं के बीच मतभेद भी समाप्त करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि राजद नेता लालू प्रसाद और तेजस्वी बराबर यह बात मानते हैं कि भाजपा से मुकाबला करने के लिए कांग्रेस का कोई और विकल्प नहीं हो सकता।
राजद नेता ने कहा कि इस बात को समझना होगा कि कांग्रेस ही अकेली ऐसी पार्टी है जो लोकसभा की 200 से अधिक सीटों पर भाजपा से सीधा मुकाबला करती है। परोक्ष रूप से इसका राजनीतिक मतलब यह है कि चंद्रशेखर राव की भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) भाजपा से राष्ट्रीय स्तर पर मुकाबला नहीं कर सकती। यानी राजद और जद(यू) बीआरएस की बजाय लोकसभा का चुनाव कांग्रेस के साथ ही लड़ेंगे।
चंद्रशेखर राव भी विपक्षी एकता के लिए प्रयास कर रहे हैं और वह लोकसभा का चुनाव कई राज्यों में लड़ना चाहते हैं।
राजद नेता प्रो. मनोज झा ने बताया कि विपक्षी एकता के लिए जद (यू ) नेता नीतीश कुमार और राजद नेता तेजस्वी अलग-अलग नेताओं से संपर्क कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि विपक्षी एकता के लिए क्षेत्रीय स्तर पर विमर्श जारी है। राजद नेता ने कहा कि 2024 का चुनाव राज्यों से चलकर केंद्र तक लड़ा जाएगा।
| Tweet![]() |