उपराष्ट्रपति ने लोगों को नववर्ष की बधाई दी
Last Updated 01 Jan 2023 06:30:56 AM IST
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शनिवार को देशवासियों को नव वर्ष की पूर्व संध्या पर बधाई दी।
![]() उपराष्ट्रपति ने लोगों को नववर्ष की बधाई दी |
उपराष्ट्रपति सचिवालय ने धनखड़ के हवाले से एक बयान में कहा, नए साल - 2023 का स्वागत करते हुए मेरे देशवासियों को मेरी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। यह खुशी का अवसर हमारे प्रयासों को और अधिक मजबूती के साथ बनाए रखने का एक अवसर है, ताकि विकास की गति को सुनिश्चित किया जा सके।
उपराष्ट्रपति ने कहा: आइए हम भारत को प्रगति और समृद्धि की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के संकल्प के साथ नए साल की शुरूआत करें। उन्होंने कहा कि भारत जो पहले की तुलना में तेजी से आगे बढ़ रहा है, विकास, अवसर और निवेश का पसंदीदा वैश्विक गंतव्य है।
धनखड़ ने कहा- आइए हम सभी अपने जीवन में अधिक शांति, स्वास्थ्य, सद्भाव और खुशी लाने की दिशा में अपने प्रयासों को एकजुट करें।
| Tweet![]() |