खड़गे ने मनरेगा की बकाया मजदूरी पर उठाया सवाल, गिरिराज बोले : ओछी राजनीति कर रहे

Last Updated 28 Dec 2022 07:16:01 AM IST

मनरेगा की बकाया मजदूरी और इस योजना पर खर्च की जा रही राशि को लेकर कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह आमने-सामने आ गए हैं।


कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

मनरेगा की बकाया मजदूरी का मसला उठाते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र की मोदी सरकार पर ग्रामीण भारत के लोगों को दिए गए रोजगार के अधिकार को छीनने का आरोप लगाया तो वहीं कांग्रेस अध्यक्ष के आरोप पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने उन पर ओछी राजनीति करने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि यूपीए सरकार की तुलना में मोदी सरकार ने मनरेगा योजना के अंतर्गत कई गुना ज्यादा राशि खर्च की है।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने मनरेगा के तहत बकाया मजदूरी को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर कहा, "कांग्रेस द्वारा मनरेगा के तहत ग्रामीण भारत के लिए रोजगार का जो अधिकार सुनिश्चित हुआ, उसे मोदी सरकार छीनने पर उतारू है। राजस्थान, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक सहित सभी राज्यों में मनरेगा की बकाया मजदूरी का कुल 4,919 करोड़ रुपया केंद्र सरकार ने बकाया क्यों रखा है?"

खड़गे के इस ट्वीट का आंकड़ों के जरिए जवाब देते हुए गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर कहा, "मनरेगा पर ओछी राजनीति करने से पहले यूपीए सरकार अपने कार्यकाल में योजना पर हुए कुल खर्च देख ले, उसके बाद ही मोदी सरकार पर प्रश्न उठाए। मनरेगा के तहत राज्यों को पैसा जारी होना एक सतत प्रक्रिया है और देश जानता है कि मोदी सरकार गरीब का अधिकार सुनिश्चित करने में सबसे आगे है।"



गिरिराज सिंह ने अपने इस ट्वीट के साथ आंकड़ों की एक शीट जारी करते हुए दावा किया कि राजस्थान, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ राज्य को मनरेगा योजना के तहत मोदी सरकार ने मनमोहन सरकार की तुलना में कई गुना ज्यादा राशि दी है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment