कोरोना के बढ़ते खतरे पर स्वास्थ्य मंत्री मांडविया की बैठक, बोले- खत्म नहीं हुआ कोरोना, हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार

Last Updated 21 Dec 2022 03:37:15 PM IST

कई देशों में वायरस के फिर से उभरने की सूचना के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया की अध्यक्षता में आज उच्च स्तरीय बैठक हुई। इसके बाद मंडाविया ने कहा कि कोरोना अभी गया नहीं है।


कोरोना के बढ़ते खतरे पर स्वास्थ्य मंत्री मांडविया की बैठक,

कई देशों में वायरस के फिर से उभरने की सूचना के बीच भारत में कोविड की स्थिति की समीक्षा करने के बाद, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बुधवार को कहा कि महामारी अभी खत्म नहीं हुई है, लेकिन 'हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।' उन्होंने बुधवार को यहां निर्माण भवन में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने के बाद यह बात कही।


मंत्री ने ट्विटर पर कहा, "कुछ देशों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज विशेषज्ञों और अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की।"

"कोविड अभी खत्म नहीं हुआ है। मैंने सभी संबंधितों को सतर्क रहने और निगरानी मजबूत करने का निर्देश दिया है। हम किसी भी स्थिति का प्रबंधन करने के लिए तैयार हैं।"



इस बीच, स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को नए कोविड वेरिएंट को ट्रैक करने के लिए सकारात्मक मामलों के पूरे जीनोम अनुक्रमण को तेज करने के लिए भी लिखा है।

कोविड खतरे से आगाह करना मेरा दायित्व, कांग्रेस बेवजह बना रही है राजनीतिक मुद्दा : मनसुख मंडाविया

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए कई लोगों के कोविड पॉजिटिव होने की बात कहते हुए आरोप लगाया है कि कांग्रेस बेवजह उनके पत्र को राजनीतिक मुद्दा बना रही है क्योंकि उन्हें यह लगता है कि देश के प्रधान सेवक की टीम का एक छोटा सा सदस्य खास आदमी से कैसे सवाल पूछ सकता है, यही उनकी मानसिकता है।

संसद भवन परिसर में मीडिया से बात करते हुए मनसुख मंडाविया ने कहा कि दुनिया में कोविड के मामले बढ़ रहे हैं और ऐसी स्थिति में राजस्थान के तीन सांसदों ने उन्हें पत्र लिखकर यह बताया कि राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने वाले कई लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री भी भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए थे और वे भी कोविड पॉजिटिव पाए गए। पत्र में सांसदों ने राजस्थान में कोविड नहीं फैलने देने के लिए मुझसे कार्रवाई करने की मांग की थी।

स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि इसके बाद उन्होंने मंत्रालय में एक्सपर्ट लोगों से बातचीत की और उनकी राय लेने के बाद राहुल गांधी और अशोक गहलोत को पत्र लिखा। उन्होंने कहा कि अपने पत्र में उन्होंने सांसदों के पत्र का जिक्र करते हुए राहुल गांधी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा लेकिन आज सुबह से उन पर राजनीतिक हमला करते हुए कहा जा रहा है कि उन्होंने ऐसा पत्र क्यों लिखा ? उन्हें ऐसा पत्र नहीं लिखना चाहिए था।

मंडाविया ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री होने के नाते यह उनका दायित्व है कि देश में कोविड न फैले और देश के सभी नागरिक स्वस्थ रहे लेकिन एक खास परिवार (गांधी परिवार) का बचाव करने के लिए उनके ऊपर सवाल खड़ा कर स्वास्थ्य मंत्री के कर्तव्य निर्वहन में बाधा उत्पन्न की जा रही है।

मंत्रालय ने मंगलवार को लिखे पत्र में कहा, "जापान, अमेरिका, दक्षिण कोरिया, ब्राजील और चीन में मामलों में अचानक तेजी को देखते हुए, भारतीय सार्स-सीओवी-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम नेटवर्क के माध्यम से वेरिएंट को ट्रैक करने के लिए पॉजिटिव केस सैंपल के पूरे जीनोम अनुक्रमण को तैयार करना आवश्यक है।"

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment