अत्याधुनिक हथियारों से लैस हो रहा भारत

Last Updated 21 Dec 2022 08:49:27 AM IST

सरकार ने संसद की एक उच्चस्तरीय समिति को बताया कि भारत अपने बलों को नवीनतम अत्याधुनिक एवं नई पीढ़ी के हथियारों और उपकरणों से लैस कर रहा है ताकि विरोधियों के किसी भी नापाक मंसूबों को विफल करने के लिए पूरी तरह से तत्पर रहा जा सके।


अत्याधुनिक हथियारों से लैस हो रहा भारत

लोकसभा में 14 दिसम्बर को पेश हुई कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी की अध्यक्षता वाली लोक लेखा समिति (पीएसी) की रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है। रिपोर्ट के अनुसार, समिति ने रक्षा मंत्रालय से यह पूछा, नवीनतम प्रौद्योगिकीय हथियारों और उपकरणों के मामले में चीन की तुलना में हमारी स्थिति क्या है और हम अपने सशस्त्र बलों के लिए स्वदेशी हथियारों और अन्य आयुध आवश्यक्ताओं को कब तक विकसित करने में सक्षम हो सकते हैं ?

रिपोर्ट के अनुसार, रक्षा मंत्रालय ने बताया कि भारत अपने बलों को नवीनतम अत्याधुनिक एवं नई पीढ़ी के हथियारों और उपकरणों से उत्तरोत्तर लैस कर रहा है ताकि हमारे विरोधियों के किसी भी नापाक मंसूबों को विफल करने के लिए पूरी तरह से तत्पर रहा जा सके।

इस पर मंत्रालय ने समिति को बताया, चीन अंतरिक्ष और साइबर स्पेस में अभियान को संचालित करने के लिए क्षमताओं के विकास के अलावा युद्धसंघषर्, अनुमानित सैनिक संख्या और परमाणु प्रतिरोधक क्षमताओं में सुधार के लिए सैन्य आधुनिकीकरण के प्रयासों को आगे बढ़ा रहा है।

मंत्रालय ने बताया, चीन ने पश्चिमी प्रशांत महासागर के भीतर वायु, समुद्री, अंतरिक्ष और सूचना क्षेत्र में लंबी दूरी पर तैनात या संचालित हो सकने वाले प्रतिकूल बलों पर हमला करने के लिये अपनी क्षमताओं को विकसित करना जारी रखा है और अत्याधुनिक हथियारों एवं उपकरणों के विकास पर जोर देता रहा है।

चीन कृत्रिम बुद्धिमता, रोबोटिक्स सहित यूएवी, ड्रोन, क्वांटम कम्प्यूटिंग और संचार, युद्धाम्यास वाहन, निर्देशित ऊर्जा हथियार, हाइपरसोनिक गाइडेड व्हीकल, काउंटर स्पेस हथियारों के क्षेत्र में लगातार प्रगति कर रहा है।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment