Parliament Winter Session: भारत-चीन झड़प के मसले पर लोकसभा-राज्यसभा में हंगामा

Last Updated 13 Dec 2022 11:56:44 AM IST

भारत और चीन की सेना के बीच अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में हुई झड़प के मसले पर मंगलवार को लोकसभा और राज्यसभा में विपक्षी दलों ने चर्चा की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया।


सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे चाहते थे कि नियम 267 के तहत कार्य के निलंबन के उनके नोटिस को अनुमति दी जाए, लेकिन उपसभापति ने इसे यह कहते हुए अस्वीकार कर दिया कि यह सभापति के विचाराधीन है।

खड़गे ने कहा, सरकार कहती रही है कि हमारी जमीन पर कोई नहीं आया, लेकिन हाल की झड़पें कुछ और ही कहती हैं।

इस पर सदन के नेता पीयूष गोयल ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दोपहर 12.30 बजे बयान देंगे।

नेताओं की बात को अनसुना करते हुए कांग्रेस सदस्यों ने नारेबाजी शुरू कर दी, जिससे हंगामा हो गया और कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।

लोकसभा में भी विपक्षी दलों ने इसी मुद्दे पर हंगामा किया। हंगामे के बीच स्पीकर ओम बिरला ने प्रश्नकाल चलाने की कोशिश की, लेकिन जब व्यवधान जारी रहा तो उन्होंने कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

प्रश्नकाल शुरू होते ही कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, डीएमके नेता टी.आर. बालू और एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी ने इस मुद्दे को उठाया और इस पर चर्चा और सरकार के बयान की मांग की।

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि रक्षा मंत्री दोपहर 12 बजे सदन में इस मुद्दे पर विस्तृत बयान देंगे।

सरकार के बयान से असंतुष्ट विपक्षी दल तत्काल प्रतिक्रिया देने और चर्चा की मांग करते रहे।

विपक्षी सदस्यों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में चर्चा भी मांग की गई।

इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष और अधीर रंजन चौधरी के बीच कहासुनी भी हुई। अध्यक्ष ने कहा कि चर्चा की मांग के लिए विपक्षी दलों को नियमानुसार नोटिस देना होगा और कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) की बैठक में चर्चा का समय तय किया जा सकता है।

लेकिन विपक्षी दलों ने हंगामा करना जारी रखा और स्पीकर को सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी।

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment