कांग्रेस का सवाल : गुजरात चुनाव में मतदान प्रतिशत आखिरी घंटे में कैसे बढ़ा?

Last Updated 13 Dec 2022 07:48:26 AM IST

कांग्रेस ने सोमवार को आरोप लगाया कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के मतदान के अंतिम घंटे में गुजरात की विभिन्न सीटों पर मतदान प्रतिशत बढ़ा है।


कांग्रेस पार्टी संचार प्रभारी पवन खेड़ा

कांग्रेस पार्टी संचार प्रभारी पवन खेड़ा ने कहा कि मेरे पास बड़ौदा क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र संख्या 144 रावपुरा का उदाहरण है, जहां शाम पांच बजे मतदान प्रतिशत 51 फीसदी था और शाम छह बजे यह 57.68 फीसदी हो गया। 281 बूथों पर 16,000 वोटों की बढ़त, यानी एक घंटे में प्रति बूथ पर 57 वोट, मानवीय रूप से संभव नहीं है।

पार्टी के संचार प्रभारी पवन खेड़ा ने कहा, "इसके अलावा भी हमारे पास कई उदहारण हैं। हम अपने उम्मीदवारों से फॉर्म 17सीएस एकत्र कर रहे हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि गुजरात में दूसरे दौर के चुनाव के आखिरी एक घंटे में कितना प्रतिशत बढ़ा है। आपको कुछ न्यूज चैनलों के माध्यम से सूचित किया गया था कि 5 दिसंबर को गुजरात में दूसरे दौर के मतदान के आखिरी एक घंटे में वोटों में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है।"

उन्होंने कहा, "औसतन 6.5 प्रतिशत, लेकिन आपने देखा होगा, जिन सीटों पर पिछले एक घंटे में 11.5 प्रतिशत वोट पड़े हैं। यह मानवीय रूप से असंभव है, क्योंकि औसतन प्रति वोट 60 सेकंड होना चाहिए।

गुजरात में ऐसे कई पोलिंग बूथ हैं, जहां एक वोट के लिए 25 से 30 सेकंड का समय लगा है, जोकि मानवीय रूप से असंभव है। लेकिन गुजरात में ये सब हो गया।" उन्होंने कहा कि वडोदरा में कुछ सीटों पर पिछले एक घंटे में 10-12 फीसदी वोट बढ़े हैं।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment