पीएलए के सैनिक अरुणाचल में एलएसी के पास पहुंचे, भारतीय सैनिकों के साथ झड़प

Last Updated 12 Dec 2022 09:24:43 PM IST

चीनी सैनिकों ने पिछले सप्ताह अरुणाचल प्रदेश में एलएसी पर घुसपैठ की, लेकिन भारतीय सैनिकों ने दृढ़ता से उनका मुकाबला किया, जिसके बाद दोनों के बीच झड़प हुई, सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।


पीएलए के सैनिक अरुणाचल में एलएसी के पास पहुंचे, भारतीय सैनिकों के साथ झड़प (फाइल पोटो)

सूत्र ने बताया कि- हालांकि किसी के हताहत होने या बड़ी चोट लगने की सूचना नहीं है, लेकिन इस संघर्ष के दौरान कुछ भारतीय और चीनी सैनिकों को मामूली चोटें आई हैं।

पूर्वी लद्दाख में अगस्त 2020 के बाद से दोनों सेनाओं के बीच यह पहली झड़प है। अक्टूबर 2021 में तवांग से 35 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में यांग्त्से में एक और घटना हुई थी, जहां 17,000 फीट की चोटी के शीर्ष तक पहुंचने के चीनी प्रयास को विफल कर दिया गया था और यह क्षेत्र अब बर्फ से ढका हुआ है और मार्च तक ऐसा ही रहेगा।

शीर्ष सूत्रों ने पुष्टि की कि अरुणाचल प्रदेश में वास्तविक नियंत्रण रेखा के विवादित जगह पर दोनों पक्षों के बीच 9 दिसंबर को यांग्त्से में झड़प हुई थी। झड़प के तुरंत बाद, भारत और चीन दोनों के सैनिकों को तुरंत वहां से हटा दिया गया। अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में आमना-सामना पूर्वी लद्दाख में टकराव के बाद भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प की पहली घटना थी।

इस क्षेत्र में पूर्व में भी आमना-सामना हो चुका है। इस महीने की शुरूआत में चीन ने उत्तराखंड के औली में भारत-अमेरिका के संयुक्त सैन्य अभ्यास पर भी आपत्ति जताई थी। हालांकि, भारत ने चीन की आपत्ति को खारिज करते हुए कहा था कि वह इन मुद्दों पर तीसरे देशों को वीटो नहीं देता है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने चीन पर पलटवार करते हुए कहा था कि औली में अमेरिका के साथ संयुक्त अभ्यास का चीन के साथ 1993 और 1996 के समझौतों से कोई लेना-देना नहीं है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment