CWG के पदक विजेताओं को लोकसभा में दी गई बधाई

Last Updated 08 Aug 2022 01:24:08 PM IST

राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है।


लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला

सोमवार को लोकसभा ने भी राष्ट्रमंडल खेलों में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बधाई देते हुए आने वाले मुकाबलों के लिए भी अपनी शुभकामनाएं दीं। सोमवार को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने महात्मा गांधी द्वारा देश को स्वतंत्र करवाने के लिए शुरू किए गए 'भारत छोड़ो आंदोलन' के 80 वर्ष पूरे होने पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों का स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। पूरे सदन ने मौन रहकर आजादी के शहीदों को नमन किया और श्रद्धांजलि दी।

इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ने राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय खिलाड़ियों द्वारा किए जा रहे शानदार और ऐतिहासिक प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों को अपनी और सदन की ओर से बधाई देते हुए कहा कि भारत अब तक राष्ट्रमंडल खेलों में 18 स्वर्ण, 15 रजत और 22 कांस्य सहित 55 पदक जीत कर इतिहास बना चुका है।

उन्होंने पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई देते हुए आगामी मुकाबलों के लिए अन्य भारतीय खिलाड़ियों को भी शानदार प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दीं।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment