ED की कार्रवाई पर राहुल गांधी के तेवर तल्ख, कहा- मैं नरेंद्र मोदी से नहीं डरता, देशहित में काम करता रहूंगा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा है कि वो केंद्र सरकार से नहीं डरते हैं। नेशनल हेराल्ड मामले पर राहुल गांधी ने कहा कि सरकार को जो करना है वो करे।
![]() कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फाइल फोटो) |
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘नेशनल हेराल्ड’ मामले में प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई को लेकर गुरूवार को कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नहीं डरते और हमें धमकाकर चुप नहीं कराया जा सकता।
उन्होंने कहा कि देश और लोकतंत्र की रक्षा तथा सद्भाव बरकरार रखने के लिए वह लड़ाई लड़ते रहेंगे।
गुरुवार को राहुल गांधी अपने घर से निकलते ही मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने तीखे तेवर में कहा कि वह मोदी सरकार से नहीं डरते हैं। राहुल गांधी ने कहा, वह सोचते हैं कि थोड़ा सा प्रेशर डालकर हमें चुप कर लेंगे। ऐसा नहीं होने वाला है। जो मोदी और अमित शाह जी कर रहे हैं वो लोकतंत्र के खिलाफ है।
भाजपा के एक आरोप के संदर्भ में कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘भागने की बात कौन कर रहा है, भागने की बात वो कर रहे हैं। हम डरने वाले नहीं हैं। हम नरेंद्र मोदी से नहीं डरते हैं। कर लें जो करना है। कुछ फर्क नहीं पड़ता।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मेरा काम है देश की रक्षा करना, लोकतंत्र की रक्षा करना, देश में सद्भाव को बरकरार रखना, वो मैं करता रहूंगा।’’
उल्लेखनीय है कि प्रवर्तन निदेशालय ने धनशोधन के मामले में अपनी कार्रवाई के तहत बुधवार को दिल्ली में ‘नेशनल हेराल्ड’ कार्यालय में ‘यंग इंडियन’ कंपनी के परिसर को 'अस्थायी रूप से सील' कर दिया था।
कांग्रेस ने यह दावा किया कि दिल्ली पुलिस ने उसके मुख्यालय, पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के आवासों को घेर लिया। उसने सरकार पर ईडी के दुरुपयोग का आरोप भी लगाया है।
इससे पहले, ईडी ने ‘नेशनल हेराल्ड’ से जुड़े धनशोधन के मामले में ही सोनिया गांधी और राहुल गांधी से पूछताछ की थी।
हालांकि राहुल गांधी संसद में हो रही कांग्रेस सांसदों की बैठक में शामिल नहीं हुए। राहुल गांधी अपने तीखे तेवर दिखाते हुए मीडिया से कहते नजर आए कि वह किसी से भी डरने वाले नहीं हैं और लगातार उन्हें दबाव में लेने की कोशिश की जा रही है।
| Tweet![]() |