ईडी की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस सांसदों का हंगामा, लोक सभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

Last Updated 04 Aug 2022 12:41:43 PM IST

नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी द्वारा की जा रही कार्रवाई को जांच एजेंसी का दुरुपयोग करार देते हुए कांग्रेस सांसदों ने गुरुवार को लोक सभा में जमकर हंगामा किया।


संसद भवन

इस हंगामे की वजह से प्रश्नकाल सुचारू रूप से नहीं चल पाया और लोक सभा की कार्यवाही को दोपहर बाद 2 बजे तक स्थगित करना पड़ा।

गुरुवार को सुबह 11 बजे लोक सभा की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस सांसदों ने वेल में आकर ईडी के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।

कांग्रेस सांसद लगातार ईडी के दुरुपयोग को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। विपक्ष की तरफ से डीएमके और एनसीपी सांसदों ने भी कांग्रेस का साथ दिया।

लोक सभा स्पीकर की तरफ से लगातार सांसदों को अपनी-अपनी सीट पर जाने को कहा गया लेकिन सांसदों की नारेबाजी जारी रही।



हंगामे के बीच सदन में प्रश्नकाल चलता रहा लेकिन कांग्रेस द्वारा किए गए वादे को तोड़कर जैसे ही कांग्रेस सांसदों ने सदन में तख्तियां लहराना शुरू किया वैसे ही लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment