तेलंगाना में तीन लोगों की करंट लगने से मौत

Last Updated 21 Jun 2022 03:33:39 PM IST

तेलंगाना के महबूबाबाद जिले में मंगलवार को बिजली का करंट लगने से तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह घटना जिले के दोर्नाकल मंडल के अंडानलपाडु गांव में हुई जब वे एक स्थानीय मंदिर में लाउडस्पीकर लगा रहे थे।


तेलंगाना में तीन लोगों की करंट लगने से मौत

मृतकों की पहचान सुब्बा राव (67), मस्तान राव (57) और वेंकैया (55) के रूप में हुई है।

तीनों लाउडस्पीकर को एक पेड़ के पास लगे पोल पर लगा रहे थे। चश्मदीदों ने बताया कि बिजली के तार के संपर्क में आई लोहे की छड़ को छूने से वे करंट के चपेट में आ गए।

इस बीच, आदिवासी कल्याण मंत्री सत्यवती राठौड़ ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की।

मंत्री ने घटना की जानकारी लेने के लिए अधिकारियों से बात की और मृतकों के परिवारों को आश्वासन दिया कि सरकार हर संभव मदद करेगी।

आईएएनएस
हैदराबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment