'अग्निवीर' पर भाजपा नेता विजयवर्गीय के बयान का वीडियो वायरल, राहुल ने हमला बोला

Last Updated 20 Jun 2022 02:07:30 AM IST

अग्निपथ योजना को लेकर देश में जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह विवादों में घिर गए हैं।


भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय

कैलाश विजयवर्गीय वीडियो में कहते दिख रहे हैं कि अगर उन्हें बीजेपी ऑफिस में सिक्योरिटी गार्ड रखना होगा तो वो अग्निवीरों को प्राथमिकता देंगे।

इस पर राहुल गांधी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा, "नौजवान सेना में भर्ती होने का जज्बा, चौकीदार बनकर भाजपा कार्यालयों की रक्षा करने के लिए नहीं, देश की रक्षा के लिए रखते हैं।"

राहुल ने कहा, "जिन्होंने आजादी के 52 सालों तक तिरंगा नहीं फहराया, उनसे जवानों के सम्मान की उम्मीद नहीं की जा सकती। हमारे देश के युवा, सेना में भर्ती होने का जज्बा चौकीदार बनकर भाजपा कार्यालयों की रक्षा करने के लिए नहीं, देश की रक्षा के लिए रखते हैं। प्रधानमंत्री की चुप्पी इस बेइज्जती पर मोहर है।"

एक तरफ विपक्ष और सैकड़ों युवा इस योजना को वापस लेने की मांग कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने साफ कर दिया है कि यह योजना किसी भी हालत में वापस नहीं होगी।



केंद्र सरकार द्वारा मंगलवार को अग्निपथ योजना की घोषणा के बाद से कई राज्यों में उग्र प्रदर्शन जारी है। प्रदर्शन का आज पांचवां दिन है। बीते चार दिनों में प्रदर्शनकारियों ने कई इलाकों में ट्रेन के डिब्बों को आग के हवाले कर दिया और सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया। इस दौरान तेलंगाना में एक व्यक्ति की मौत भी हुई।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment