पाक को मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी

Last Updated 10 Jun 2022 03:32:39 AM IST

भारत ने टारगेट किलिंग पर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी कर ली है। इसके लिए ‘मास्टरप्लान’ तैयार किया गया है।


पाक को मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी

पाकिस्तान की  खुफिया एजेंसी आईएसआई बदले की रणनीति के तहत जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले की साजिश रच रही है। इसके तहत पाकिस्तान कश्मीरी युवाओं का ब्रेन वॉश कर रहा है, जिसके बाद कश्मीर में आम लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। पाकिस्तान इसके लिए लश्कर के प्रॉक्सी टीआरएफ के जरिए कश्मीरी पंडितों और नॉन लोकल पर हमले करवा रहा है ताकि पाकिस्तान का ऐसे किसी भी हमले में नाम न आए और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दुनिया की आंखों में धूल झोंकी जा सके।

पाकिस्तानी सेना कश्मीर में बड़े आतंकी हमले से भी डर रही है। पाकिस्तानी सेना को डर है कि अगर कश्मीर में पुलवामा जैसा हमला होता है तो भारत बालाकोट जैसा एक और सर्जिकल स्ट्राइक कर सकता है। लोकल लेवल पर युवाओं को आतंकी गुटों में भर्ती करने की आतंकियों की साजिश को नाकाम करने के लिए सुरक्षा एजेंसियों को विशेष कार्रवाई करने को कहा गया है। बैठक के दौरान सुरक्षा एजेंसियों से कहा गया है कि कश्मीर में आतंकियों से जुड़े खुफिया इनपुट को और मजबूत किया जाए और उनकी पहचान कर उनके खिलाफ एक्शन लिया जाए जिससे आतंक को जल्द खत्म किया जा सके।

पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन्स के जरिये मैगनेट बम और विस्फोटकों को भारतीय सीमा में भेजने की पाकिस्तान की साजिश को नाकाम करने के लिए बीएसएफ और सेना से कहा गया है कि वो एलओसी और आईबी पर पाकिस्तान की तरफ से होने वाली हर हरकत पर नजर रखे। खुफिया एजेंसियों को शक है कि अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने के लिए पाकिस्तान ड्रोन्स के जरिये बड़े पैमाने पर जम्मू कश्मीर में हथियारों को भेजने में लगा है ताकि सुरक्षा बल अमरनाथ यात्रा में व्यस्त रहे और इसका फायदा आईएसआई उठा ले।

कुणाल/सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment