राव ने आंदोलन में मारे गए किसानों के परिवारों को दी 3-3 लाख की सहायता
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने तीन केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ चले किसान आंदोलन में मारे गये किसानों के परिवारों को तीन-तीन लाख रुपये की सहायता दी।
![]() राव ने आंदोलन में मारे गए किसानों के परिवारों को दी 3-3 लाख की सहायता |
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान उनके साथ थे। किसान आंदोलन के नेता राकेश टिकैत भी इस अवसर पर मौजूद थे।
राव ने किसानों से आह्वान किया कि केंद्र के खिलाफ अपने आंदोलन को तब तक जारी रखें जब तक फसल पर न्यूनतम समर्थन मूल्य की संवैधानिक गारंटी न मिल जाए।
वह यहां किसान आंदोलन के दौरान मारे गये 600 किसानों के अलावा गलवान घाटी में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के कार्यक्रम में आये थे।
उनसे पूर्व दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कार्यक्रम में अपने संबोधन में आरोप लगाया कि केंद्र सरकार दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन करने वाले किसानों को स्टेडियमों में रखने यानी स्टेडियम तक सीमित रखने को कह रही थी लेकिन उन्होंने नहीं माना।
| Tweet![]() |