क्वाड शिखर सम्मेलन में मोदी से मिलेंगे बाइडेन

Last Updated 29 Apr 2022 05:56:55 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन जापान में क्वाड शिखर सम्मेलन के दौरान मई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक करेंगे।


क्वाड शिखर सम्मेलन में मोदी से मिलेंगे बाइडेन

व्हाइट हाउस ने बयान जारी करके कहा कि बाइडन 20-24 मई तक दक्षिण कोरिया और जापान के दौरे पर रहेंगे ताकि बाइडन-हैरिस प्रशासन की एक स्वतंत्र और खुले भारत-प्रशांत क्षेत्र की रॉक-सॉलिड प्रतिबद्धता और कोरिया गणराज्य तथा जापान के साथ अमेरिकी संधि मजबूत की जा सके।

व्हाइट हाउस के मुताबिक, यह यात्रा भारत-प्रशांत क्षेत्र के साथ एक वर्ष से अधिक की गहन कूटनीति पर आधारित होगी, जिसमें वा¨शगटन डीसी में आयोजित होने वाला 12-13 मई को यूएस-आसियान विशेष शिखर सम्मेलन भी शामिल है। व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में बताया गया कि राष्ट्रपति बाइडन कोरिया गणराज्य के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति यूं सुक येओल और जापान के प्रधानमंत्री किशिदा फुमियो के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। व्हाइट हाउस ने गुरुवार को कहा, टोक्यो में राष्ट्रपति बाइडन ऑस्ट्रेलिया, जापान, भारत और अमेरिका के क्वाड समूह के नेताओं के साथ भी मिलेंगे।

उल्लेखनीय है कि इस महीने की शुरुआत में वाशिंगटन में भारत और अमेरिका के बीच आयोजित टू प्लस टू वार्ता से पहले मोदी के साथ अपनी आभासी द्विपक्षीय बैठक के दौरान बाइडन ने कहा था कि क्वाड नेताओं का शिखर सम्मेलन 24 मई को जापान में होना है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment