‘प्रधानमंत्री से प्रधान सेवक तक’ थीम पर होगा जश्न

Last Updated 29 Apr 2022 05:53:28 AM IST

मोदी सरकार के आठ साल पूरा होने पर आगामी 30 मई को भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार ‘प्रधानमंत्री से प्रधान सेवक’ थीस पर आधारित जश्न मनाएगी।


‘प्रधानमंत्री से प्रधान सेवक तक’ थीम पर होगा जश्न

इस अभियान में प्रधानमंत्री मोदी की घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर की उपलब्धियों से लेकर उल्लेखनीय भाषणों पर पुस्तिकाएं प्रकाशित की जाएंगी।
भाजपा सूत्रों के अनुसार मोदी 0.2 के 3 साल और कुल मिलाकर 8 साल पूरा होने को बड़े जोर-शोर के साथ मनाया जाएगा। कार्यक्रम की शुरु आत 30 मई को होगी और पूरे देश में 8 दिनों तक समारोह आयोजित किए जाएंगे, जिनमें भाजपा के बड़े नेता और केंद्रीय मंत्री देश के विभिन्न हिस्सों में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेंगे। इस बारे में भाजपा में लगातार बैठकें हो रही हैं। इसी क्रम में गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के बीच करीब आधे घंटे विचार-विमर्श हुआ था।
 समारोहों की रूपरेखा तय करने के लिए गठित समिति के सदस्य सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और भाजपा महासचिव अरु ण सिंह ने पार्टी को कुछ सुझाव दिए हैं। इन सुझावों में समारोह अभियान का थीम ‘प्रधानमंत्री से प्रधान सेवक तक’ रखने का सुझाव दिया गया। प्रधानमंत्री ने जितने बड़े निर्णय लिए हैं, उन पर 11 कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रधानमंत्री ने गरीबों, पिछड़े समाज, महिलाओं, बुजुर्गों  के लिए जो कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं, उनके भी अलग-अलग थीम होंगे।

प्रधानमंत्री के भाषण की एक पुस्तिका भी जारी की जाएगी, जिसमें उनकी उल्लेखनीय बातें शामिल हैं। पुस्तक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परिवर्तन लाने वाले निर्णयों पर केन्द्रित होगी। सूत्रों का कहना है कि समारोह समिति ने अपनी अंतिम रिपोर्ट तैयार नहीं की है। इसमें कम से कम 10 दिन का समय लगेगा। अंतिम रिपोर्ट में समारोह के कार्यक्रमों की सिलसिलेवार जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।

सहारा न्यूज ब्यूरो/रोशन
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment