चलती रहेगी ’उज्ज्वला‘ मिलता रहेगा कनेक्शन

Last Updated 29 Apr 2022 05:58:41 AM IST

केंद्र सरकार की गरीबों की रसोई घर के लिए नि:शुल्क एलपीजी गैस कनेक्शन दिए जाने की योजना चलती रहेगी।


चलती रहेगी ’उज्ज्वला‘ मिलता रहेगा कनेक्शन

बशर्ते योजना के लिए निर्धारित मानदंडों के मुताबिक अर्हता रखने वाली महिलाओं की ओर से आवेदन मिलता रहे। उज्ज्वला योजना ने दूसरे चरण में एक करोड़ एलपीजी कनेक्शन दिए जाने का लक्ष्य पूरा करने के बाद 18 लाख से अधिक आवेदकों को एलपीजी कनेक्शन दिए जा चुके हैं। सात लाख नए आवेदनों को मंजूरी दी जा चुकी है। कुछ सप्ताह में इन कनेक्शनों को भी लाभार्थियों के दे दिए जाएंगे। कुल मिलाकर पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने योजना के तहत आने वाले आवेदनों को लगातार स्वीकार कर रहा है। योजना को अभी तक बंद नहीं किया है।
दरअसल मोदी सरकार ने वर्ष 2016 में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत पहले चरण में गरीब परिवारों को पांच करोड़ नि:शुल्क एलपीजी गैस कनेक्शन दिए जाने की योजना शुरू की थी। लेकिन कुछ महीनों के दौरान पांच करोड़ कनेक्शन वितरित किए जाने के बाद तीन करोड़ फिर एलपीजी गैस कनेक्शन दिए गए। इस तरह से पहले चरण में ही उज्ज्वला योजना के तहत आठ एलपीजी गैस कनेक्शन लाभार्थियों को दिए गए। मोदी सरकार 2.0 में उज्जवला योजना के दूसरे चरण में एक करोड़ नए कनेक्शन देने की घोषणा की गई। इन एक करोड़ कनेक्शनों को वित्तीय वर्ष 2021-22 में ही लाभार्थियों को दे दिए गए। इसके बावजूद उज्ज्वला योजना अभी बंद नहीं की गई है। योजना के मानदंडों के अनुसार अर्हता रखने वाले लगातार आवेदन कर रहे हैं और उन्हें मंजूर किया जा रहा है।

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अनुसार, उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण में ही 25 अप्रैल तक एक करोड़ 18 लाख 51 हजार 240 एलपीजी गैस कनेक्शन दि, जा चुके हैं। अगर इनमें से लक्ष्य के एक करोड़ कनेक्शन हटाने के बाद 18 लाख से अधिक कनेक्शन दिए गए हैं। इतना ही नहीं, योजना के तहत सात लाख नए आवेदनों को मंजूर किया गया है। इन्हें कुछ सप्ताह में लाभार्थियों को दे दिए जाएंगे। फिलहाल योजना के लिहाज से अर्हता रखने वाले आवेदकों को एलपीजी कनेक्शन दिए जाते रहेंगे।

सहारा न्यूज ब्यूरो/विनोद मिश्रा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment