स्टैच्यू ऑफ इक्वलिटी को लेकर राहुल ने कसा पीएम मोदी पर तंज, कहा- क्या ‘न्यू इंडिया’ चीन पर निर्भर है

Last Updated 09 Feb 2022 02:16:18 PM IST

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हैदराबाद में पिछले दिनों स्थापित ‘स्टैच्यू ऑफ इक्वालिटी’ के चीन में बने (मेड इन चाइना) होने का दावा किया और सवाल किया कि क्या ‘न्यू इंडिया’ ‘चाइना-निर्भर” है।


राहुल गांधी (फाइल फोटो)

उन्होंने ट्वीट किया, ‘स्टैच्यू ऑफ इक्वालिटी मेड इन चाइना है। ‘न्यू इंडिया’ चाइना-निर्भर है?”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11वीं सदी के भक्ति धारा के संत श्री रामानुजाचार्य की स्मृति में बनाई गयी ”स्टैच्यू ऑफ इक्वालिटी’ का गत शनिवार को अनावरण कर इसे राष्ट्र को समर्पित किया।

यह प्रतिमा ‘पंचधातु’ से बनी है जिसमें सोना, चांदी, तांबा, पीतल और जस्ता का एक संयोजन है और यह दुनिया में बैठी अवस्था में सबसे ऊंची धातु की प्रतिमाओं में से एक है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 फरवरी को दुनिया को यह विशाल प्रतिमा समर्पित की थी, जो विश्वास, जाति और पंथ सहित जीवन के सभी पहलुओं में समानता को बढ़ावा देने वाले रामानुजाचार्य की शिक्षाओं को याद करती है।

मूर्ति 'पंचलोहा' से बनी है, जो पांच धातुओं : सोना, चांदी, तांबा, पीतल और जस्ता का एक संयोजन है और दुनिया में बैठने की स्थिति में सबसे ऊंची धातु की मूर्तियों में से एक है।

मूर्ति को 54 फीट ऊंचे आधार भवन पर रखा गया है, जिसका नाम 'भद्र वेदी' है। यहां वैदिक डिजिटल पुस्तकालय और अनुसंधान केंद्र, प्राचीन भारतीय ग्रंथों, एक थिएटर, एक शैक्षिक गैलरी के लिए समर्पित फर्श हैं, जिसमें रामानुजाचार्य के कई कार्यों का विवरण है।
 

 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment