दिल्ली-NCR में तेज हवाओं के साथ बारिश, तापमान में गिरीवट; फिर लौटी ठंड
दिल्ली-एनसीआर में मौसम बदल गया है। गुरूवार सुबह से हो रही बारिश और तेज हवाओं ने मौसम में ठंड बढ़ा दी है। मौसम विभाग ने आज भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।
![]() दिल्ली-NCR में तेज हवाओं के साथ बारिश, फिर लौटी ठंड (फाइल फोटो) |
गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में सामान्य रूप से बादल छाए रहेंगे, साथ ही हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज हवाएं चलेंगी। मौसम विभाग ने दिन में आसमान में बादल छाने के साथ ही हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। इसके साथ ही गरज के साथ छींटे पड़ने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की भी संभावना है।
दिल्ली में बारिश के बावजूद वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रही। सुबह आठ बजकर पांच मिनट पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 324 रहा।
अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 19 और 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आद्र्रता 93 फीसदी रही।
मौसम विभाग ने शुक्रवार और शनिवार को भी हल्की बूंदाबांदी के साथ आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना जताई है।
इस सप्ताह अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक और न्यूनतम 8 से 10 डिग्री के बीच रहने की संभावना है।
आईएमडी के अनुसार, दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (हिंडन वायु सेना स्टेशन, लोनी देहात, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, इंद्रपुरम, गुरुग्राम) के आसपास और समीपवर्ती इलाकों में अगले दो घंटे में हल्की से मध्यम बारिश होने तथा गरज के साथ छींटे पड़ने के साथ ही 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।
सफदरजंग वेधशाला ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में राष्ट्रीय राजधानी में 0.6 मिमी बारिश हुई।
मौसम विभाग के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 93 प्रतिशत रहा। गुरूवार को अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।
दिल्ली में बृहस्पतिवार को वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रही। सुबह आठ बजकर पांच मिनट पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 324 दर्ज किया गया। पड़ोसी शहर, गाजियाबाद में एक्यूआई 339 , फरीदाबाद में 330, गुरुग्राम में 309, ग्रेटर नोएडा में 306 तथा नोएडा में 302 दर्ज किया गया और वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रही।
एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बेहद खराब' तथा 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है।
| Tweet![]() |