जाटलैंड में जीत पक्की करने को जाट नेताओं से मिले शाह
तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर एक साल तक आंदोलन करने वाले किसानों की नाराजगी दूर करने के लिए गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को जाट नेताओं से मुलाकात कर उनको सफाई दी।
![]() गृह मंत्री अमित शाह |
शाह ने कहा कि भाजपा और जाट समुदाय का वर्षो पुराना रिश्ता है। जाटों ने 2014 से हर चुनाव में भाजपा को जीत दिलाई और इस बार भी हम आपसे यही उम्मीद करते हैं।
अमित शाह ने रालोद के अध्यक्ष जयंत चौधरी को भाजपा में लाने का प्रस्ताव दिया। शाह ने कहा कि हम चाहते थे कि भाजपा में आएं, लेकिन वह गलत घर चले गए।
दिल्ली से भाजपा के सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा के आवास पर हुई इस बैठक को सामाजिक भाईचारा बैठक का नाम दिया गया। बैठक में केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान, कैप्टन अभिमन्यु, राघव पाल, सत्यपाल सिंह, विजयपाल तोमर समेत 250 जाट नेता मौजूद थे।
बैठक में शाह ने जाट नेताओं से कहा कि आज के ही दिन देश ने लोकतंत्र को पाया और आज का मेरा सौभाग्य है कि आज के दिन आपके साथ मिल रहा हूं। आपके पास 2013 में आया, आपने 2014 में सरकार बनाई, 2016 में आया, आपने 2017 में सरकार बनाई।
2019 में आया तो आपने डांट लगाई और समझाया और फिर समर्थन देकर मोदीजी की सरकार फिर से बनवाई। उन्होंने कहा कि मैं जब भी जाट वर्ग के पास आया, तब आपने वोट से मेरी झोली भर दी।
जाट भी देश की सुरक्षा की सोचता है और भाजपा भी। शाह ने कहा कि मेरी राजनीति यूपी से शुरू हुई। जाट समुदाय ने पूरा सहयोग दिया। हमने राजा महेंद्र प्रताप को सम्मान दिया, किसी और ने सोचा भी नहीं था।
| Tweet![]() |