COVID-19: कोरोना के मामलों में फिर तेजी, 24 घंटे में सामने आए 2.82 लाख नए केस, 441 लोगों की मौत

Last Updated 19 Jan 2022 11:07:17 AM IST

भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना के 2,82,970 नए मामले सामने आए, जो कि मंगलवार की तुलना में 18 फीसदी ज्यादा है। एक दिन में 441 मौतें दर्ज की गई, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,87,202 हो गई।


केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 18,31,000 हो गई है, जो कुल मामलों का 4.83 प्रतिशत है।

देश में 232 दिन में उपचाराधीन मरीजों की यह संख्या सर्वाधिक है। पिछले साल 31 मई को उपचाराधीन मरीजों की संख्या 18,95,520 थी।

पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 44,952 की वृद्धि दर्ज की गयी। वहीं, 441 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,87,202 हो गई। देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर घटकर 93.88 प्रतिशत हो गई है।

मंत्रालय ने बताया कि देश में मंगलवार से ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप के मामलों में 0.79 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। विशेषज्ञों के अनुसार, हरेक संक्रमित के नमूनों का जीनोम अनुक्रमण मुमकिन नहीं है, लेकिन इस मौजूदा लहर में अधिकतर मामले ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप के ही हैं।

देशभर में कुल 18,69,642 कोरोना टेस्ट किए गए। भारत ने अब तक 70.74 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए हैं।

बीते 24 घंटों में लोगों को 76 लाख से ज्यादा वैक्सीन खुराक देने के साथ, भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज बुधवार सुबह तक 158.88 करोड़ तक पहुंच गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बुधवार सुबह तक 12.84 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन खुराक अभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं।

भाषा/आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment