किशोर टीकाकरण मिशन मोड पर चलाया जाए

Last Updated 10 Jan 2022 02:46:07 AM IST

कोरोना की तीसरी लहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जल्द ही मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाएंगे।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (फाइल फोटो)

इस बैठक में उन राज्यों पर ज्यादा फोकस किया जाएगा, जहां कोरोना के ज्यासा केस बढ़ रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 से 18 साल के बच्चों के टीकाकरण अभियान को मिशन मोड में चलाने को कहा है।

उन्होंने ओमीक्रोन के प्रसार को देखते हुए जिला स्तर तक स्वास्थ्य ढांचा मजबूत करने का निर्देश दिया है। कोरोना के मामले बढ़ने और उसमें भी नए वैरिएंट के मामले बढ़ने के बाद प्रधानमंत्री ने रविवार को एक समीक्षा बैठक ली।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना के साथ गैर-कोरोना स्वास्थ्य सेवाओं को बनाए रखने को भी कहा कि दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को कोई दिक्कत न हो। बैठक में स्वास्थ्य सचिव ने कोरोना की वर्तमान स्थिति और स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में एक प्रेजेंटेशन पेश किया।

प्रेजेंटेशन में बताया गया कि 15 से 18 वर्ष की आयु के 1% किशोरों को 7 दिन के भीतर पहली खुराक दी गई है। प्रधानमंत्री ने इस उपलब्धि के लिए स्वास्थ्य कर्मियों की सराहना की।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment