चुनाव की तारीखों को लेकर चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया

Last Updated 08 Jan 2022 03:00:07 PM IST

उत्तराखंड के साथ ही देश के अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आज 3.30 बजे चुनाव आयोग तारीखों का ऐलान करने वाला है।


चुनाव आयोग के द्वारा तारीखों का ऐलान करने के साथ ही आचार संहिता भी लागू हो जायेगी। ऐसे में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की क्या प्रतिक्रिया है आपको बताते हैं।

"कांग्रेस बड़ी उत्सुकता से चुनाव की तारीखों का इंतजार कर रही है ताकि आचार संहिता प्रभावी हो सके और भाजपा जो आचार संहिता का उल्लंघन दर उल्लंघन करती जा रही है, उल्टी सीधी घोषणाएं कर रही है, आदेश कर रही है, इन सबसे राज्य को निजात मिल जाएगी, इसलिए हम बहुत उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रहे हैं, और सबसे बड़ी बात आचार संहिता लगने के बाद भाजपा की विदाई की घंटी बज जाएगी।"

तैयारियां को लेकर हरीश रावत ने कहा कि हमारी तैयारियां मुकम्मल हैं और कांग्रेस चुनाव के लिए तैयार है।

सह प्रभारी दीपिका पांडे का कहना है कि चुनाव आयोग जो निर्णय लेगा हम उसके लिए तैयार हैं, और कांग्रेस की तैयारियां चुनाव को लेकर पूरी है। लगभग हर राज्य में कांग्रेस चुनाव को लेकर तैयार है।

आईएएनएस
देहरादून


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment