जम्मू-कश्मीर के पुलवामा मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, एक पाकिस्तानी सहित जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी ढेर

Last Updated 05 Jan 2022 08:34:13 AM IST

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के चांदगाम इलाके में सुरक्षा बलों के साथ जारी मुठभेड़ में एक पाकिस्तानी नागरिक सहित जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गए हैं।


(फाइल फोटो)

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुलिस महानिरीक्षक कश्मीर क्षेत्र विजय कुमार के हवाले से ट्वीट किया, "एक पाकिस्तानी नागरिक सहित आतंकी संगठन जैश के तीन आतंकवादी मारे गए। मौके से दो एम -4 कार्बाइन और एक एके सीरीज राइफल सहित आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए है। हमारे लिए एक बड़ी सफलता है।"

पुलिस और सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया और आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान शुरू करने के बाद मुठभेड़ हुई।

जैसे ही सुरक्षा बल उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, वे गोलीबारी की चपेट में आ गए जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई।

अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "पुलवामा के चांदगाम इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षा बल अपना काम कर रहे हैं।"

पुलिस और सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने विशेष जानकारी के आधार पर आतंकवादियों की मौजूदगी वाले इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू किया।

जैसे ही सुरक्षा बल आतंकवादियों की छिपी हुई जगह पर पहुंचे, तभी उन्होंने बचाव में गोलीबारी की। इसी के साथ दोनों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।

आईएएनएस
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment