बूस्टर डोज नौ माह के अंतराल पर, बच्चों के लिए अभी सिर्फ कोवैक्सीन, रजिस्ट्रेशन 1 जनवरी से

Last Updated 28 Dec 2021 03:33:28 AM IST

स्वास्थ्य मंत्रालय के नए दिशा निर्देशों के मुताबिक, देश में बूस्टर डोज नौ माह या 39 सप्ताह पूरे होने के बाद ही दी जाएगी।


बूस्टर डोज

इसके लिए लाभार्थी को को-विन प्लेटफॉर्म पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

गौरतलब है कि 10 जनवरी से स्वास्थ्य व अग्रिम मोच्रे के कर्मियों व कुछ बीमारियों से ग्रस्त 60 साल या इससे अधिक आयु के जिन लोगों ने कोविड रोधी टीके की दोनों खुराक लगवा रखी हैं, उन्हें डॉक्टर की सलाह पर बूस्टर डोज देने की शुरुआत होगी।

वहीं, तीन जनवरी से 15 से 18 साल के आयु वर्ग के किशोरों के लिए शुरू होने वाले टीकाकरण के लिए केवल कोवैक्सीन कोविड-19 रोधी टीके का विकल्प होगा।

15 साल या इससे अधिक आयु के किशोरों को भी को-विन पर पंजीकरण कराना होगा। दूसरे शब्दों में कहें तो जिनका जन्म वर्ष 2007 या इससे पहले का है, वे पात्र होंगे।’

दिशा-निर्देशों के मुताबिक 15 से 18 आयु वर्ग के किशोर एक जनवरी से टीकाकरण के लिए पंजीकरण करा सकेंगे।

निर्देशों के मुतबिक लाभार्थी मौजूदा को-विन खाते के माध्यम से ऑनलाइन स्व-पंजीकरण करा सकते हैं और मोबाइल फोन नंबर से नया खाता बना सकते हैं। यह सुविधा केवल सभी पात्र नागरिकों के लिए उपलब्ध होगी।



जरूरत के हिसाब से राज्य लगाएं पाबंदियां

देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के बढ़ते मामलों के मद्देनजर केन्द्र ने सोमवार को वैश्विक महामारी की स्थिति से निपटने के लिए राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों के लिए एक नया परामर्श जारी किया।

केन्द्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने परामर्श में कहा कि राज्य तथा केन्द्र शासित प्रदेश त्योहारी सीजन के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जरूरत के हिसाब से स्थानीय स्तर पर पाबंदियां लगाने पर विचार करें।

राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों से ढिलाई ना बरतने की अपील करते हुए उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पांच चरणीय रणनीति पर निरंतर ध्यान दिया जाना चाहिए। ये रणनीति है - जांच, संक्रमितों के सम्पर्क में आए लोगों की पहचान, उपचार, टीकाकरण और संक्रमण के मामलों को बढ़ने से रोकने के लिए कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन।

उन्होंने राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से कहा कि 21 दिसंबर को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा दिए गए सुझावों का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।

सहारा न्यूज ब्यूरो/भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment