उपराष्ट्रपति की पोती के शादी समारोह में पहुंचे राज्यसभा के निलंबित सांसद

Last Updated 21 Dec 2021 04:31:28 AM IST

उपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू की पोती निहारिका की शादी के रिसेप्शन में पहुंचे राज्यसभा के सभी निलंबित सांसद।


उपराष्ट्रपति की पोती के शादी समारोह में पहुंचे राज्यसभा के निलंबित सांसद (picture from social media)

इस दौरान समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह और संघ प्रमुख मोहन भागवत की भी मुलाकात हुई।

उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू और उनकी पत्नी द्वारा उनकी पोती के लिए आयोजित एक शादी के रिसेप्शन में देश के सभी गणमान्य हस्तियों ने भाग लिया।

उपराष्ट्रपति निवास में रिसेप्शन का आयोजन उपराष्ट्रपति और उनकी पत्नी उषा नायडू ने अपनी पोती निहारिका के लिए किया था, जिनकी शादी हाल ही में हुई थी।

इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना, प्रधानमंत्री मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कई अन्य केंद्रीय मंत्री, सांसद, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता और वरिष्ठ सरकारी अधिकारी इस स्वागत समारोह में शामिल हुए।

सभी हस्तियों ने नवविवाहित निहारिका और रवीतेजा को शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया। निहारिका नायडू के बेटे हर्षवर्धन मुप्पावरापु की बेटी हैं।

 

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment