मोदी जी नए कोरोना वेरिएंट वाले देशों से उड़ानें रोकें : केजरीवाल

Last Updated 27 Nov 2021 12:31:43 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दक्षिण अफ्रीका, बोत्सवाना और हांगकांग से उन उड़ानों को रोकने का आग्रह किया जहां कोरोनावायरस के नए वेरिएंट का पता चला है।


केजरीवाल ने आज सुबह ट्वीट किया, "मैं माननीय प्रधानमंत्री से उन देशों से उड़ानें बंद करने का आग्रह करता हूं जो नए वेरिएंट से प्रभावित हुए हैं। बड़ी मुश्किल से हमारा देश कोरोना से उबर चुका है। हमें इस नए वेरिएंट को भारत में प्रवेश करने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए।"

उनका यह ट्वीट आज कोरोना की स्थिति और टीकाकरण पर प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली बैठक के तत्वाधान आया है।

कैबिनेट सचिव राजीव गौबा, पीएम के प्रधान सचिव पीके मिश्रा, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण और नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वीके पॉल बैठक में शामिल होंगे।

यह नया कोरोना वेरिएंट 'ओमाइक्रोन' दक्षिण अफ्रीका में पाया गया है। भारत में वैज्ञानिकों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कहा है कि संक्रमण की नई लहर आने का अनुमान है और जब तक हम जल्दी से टीकाकरण की प्रक्रिया पूरी नहीं कर लेते हैं तो देश में संभवत यह फैल सकता है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने इस वेरिएंट को बेहद संक्रामक चिंताजनक स्वरूप करार दिया है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment