कांग्रेस ने अरुणाचल में चीनी घुसपैठ पर पीएम की चुप्पी पर सवाल उठाया

Last Updated 21 Nov 2021 11:50:35 PM IST

कांग्रेस ने रविवार को अरुणाचल सीमा पर चीनी घुसपैठ पर चुप्पी को लेकर सरकार से सवाल किया।


कांग्रेस ने अरुणाचल में चीनी घुसपैठ पर पीएम की चुप्पी पर सवाल उठाया

पार्टी ने सीमा विवाद पर टिप्पणी के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की भी आलोचना की और कहा कि चीनी घुसपैठ बिल्कुल अकल्पनीय है। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री की चुप्पी पर सवाल उठाया और कहा, चीनी लोगों ने उस क्षेत्र में भारतीय सीमा में घुसपैठ की है, जिसे हम अपना होने का दावा करते हैं।

सिंघवी ने कहा, मैंने आपको दो नक्शे दिखाए हैं, जो महत्वपूर्ण हैं, मैं उन्हें दोहरा नहीं रहा हूं। एक पहले की और फिर बाद की तस्वीर है। उसी स्थान की 2019 की पहले की सैटेलाइट तस्वीर बंजर, खाली जमीन दिखाती है, आपने अभी देखा है स्क्रीन। सितंबर, 2021 की तस्वीर में लगभग 60 विषम घरों या संरचनाओं का एक समूह दिखाया गया है, जिसे स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। उस पर किसी ने बात नहीं की, किसी ने आपको नहीं बताया, ऐसा क्यों?

उन्होंने कहा कि अरुणाचल प्रदेश के शी योमी जिले के पास घुसपैठ भारतीय क्षेत्र के भीतर 6 से 7 किमी है, जिस पर भारत अपना दावा करता है।



कांग्रेस प्रवक्ता ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत पर भी हमला बोलते हुए कहा कि सब कुछ ठीक है और सीमा के चीनी हिस्से में सब कुछ हो रहा है।

वहीं, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने अपने आधिकारिक बयान कहा, यह सब गलत है, हम चीनी दावों को स्वीकार नहीं करते, हम अपना दावा करते हैं और चीनी दावों की निंदा करते हैं।

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment