राष्ट्रपति ने गुरु नानक जयंती की पूर्व संध्या पर नागरिकों को बधाई दी

Last Updated 19 Nov 2021 03:40:39 AM IST

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने गुरु नानक देव की 552वीं जयंती की पूर्व संध्या पर अपने देशवासियों को बधाई देते हुए गुरुवार को सभी से गुरु नानक के पदचिन्हों पर चलने और समाज में सद्भाव व एकता की भावना को मजबूत करने की अपील की।


राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद

राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, "गुरु नानक देव जी की जयंती के शुभ अवसर पर मैं भारत और विदेशों में बसे सभी भारतीयों, विशेषकर सिख समुदाय को हार्दिक बधाई देता हूं।"

राष्ट्रपति भवन की विज्ञप्ति में कोविंद के हवाले से कहा गया है, "गुरु नानक देव के जीवन और शिक्षाओं में प्रेम, करुणा और बलिदान का निहित संदेश मानव जाति की आध्यात्मिक प्रगति को बढ़ावा देता है। उनके विचार हमें अपने जीवन में शांति और भाईचारे के आदर्शो का अनुकरण करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। गुरु नानक देव ने साधारण गृहस्थ जीवन जीते हुए 'एक ओंकार सतनाम, कर्ता पुरख' प्राप्त करने के साधन के रूप में सेवा पर जोर दिया।"



उन्होंने कहा, "आइए, हम सब गुरु नानक देव जी के पदचिन्हों पर चलें और अपने समाज में सद्भाव और एकता की भावना को मजबूत करें।"

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment