राष्ट्रपति ने छठ पूजा की पूर्व संध्या पर देशवासियों को दी बधाई

Last Updated 09 Nov 2021 10:21:37 PM IST

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने देशवासियों को छठ पूजा की हार्दिक बधाई देते हुए त्योहार को सूर्य और प्रकृति के साथ भक्तों के संबंधों की अनूठी अभिव्यक्ति करार दिया।


राष्ट्रपति ने छठ पूजा की पूर्व संध्या पर देशवासियों को दी बधाई

राष्ट्रपति भवन की ओर से मंगलवार को जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने छठ पूजा की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी है।

राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, "छठ पूजा के अवसर पर मैं देश और विदेश में बसे सभी भारतीयों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।"

उन्होंने कहा, "छठ पूजा देश के प्राचीनतम त्योहारों में से एक है। इसकी महत्ता अस्त होते हुए सूर्य को 'अघ्र्य' देने में निहित है। छठ पूजा के अवसर पर श्रद्धालुगण कठोर उपवास के बाद नदियों तथा जलाशयों में पवित्र स्नान करके इस पूजा का समापन करते हैं। इस प्रकार यह पर्व, सूर्यदेव और समूची प्रकृति के साथ हमारे अंत: संबंध को दर्शाने का अनूठा अवसर होता है।"



विज्ञप्ति के अनुसार राष्ट्रपति ने आगे कहा, "मेरी कामना है कि यह त्योहार प्रकृति के साथ हमारे शाश्वत जुड़ाव को और मजबूत करे, जो पर्यावरण के संरक्षण में हमारी मदद करे।"

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment