ओम बिरला बोले- संसद का मानसून सत्र 19 जुलाई से 13 अगस्त तक चलेगा, 19 बैठकें होगी
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को कहा कि संसद का मानसूत्र सत्र 19 जुलाई से 13 अगस्त तक होगा। मानसून सत्र के दौरान कोविड संबंधी सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा।
![]() ओम बिरला बोले- संसद का मानसून सत्र 19 जुलाई से 13 अगस्त तक चलेगा |
उन्होंने कहा कि जिन लोगों का कोरोना वायरस रोधी टीकाकरण नहीं हुआ है उन्हें सत्र के दौरान संसद परिसर में प्रवेश से पहले आरटी-पीसीआर जांच करवाने को कहा जाएगा।
संसद भवन परिसर में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बिरला ने कहा कि 323 सांसदों का कोविड रोधी पूर्ण टीकाकरण हो चुका है जबकि 23 सांसद कुछ चिकित्सीय कारणों के चलते टीके की पहली खुराक भी नहीं ले पाए हैं।
मानसून सत्र 19 जुलाई से 13 अगस्त तक चलेगा। इसमें 19 बैठकें होगी: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला pic.twitter.com/i5gg0CeIXg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 12, 2021
लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि दोनों सदनों की बैठक 11 बजे एक ही समय पर शुरू होगी।
संसद का मानसून सत्र 19 जुलाई से शुरू हो रहा है और यह 13 अगस्त तक चलेगा।
आमतौर पर जुलाई में शुरू होने वाला मानसून सत्र वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण पिछले वर्ष सितंबर में आरंभ हुआ था।
| Tweet![]() |