आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे ने की चीनी सीमा पर ऑपरेशन के तैयारियों की समीक्षा

Last Updated 21 May 2021 12:05:03 PM IST

भारतीय सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवने ने अरुणाचल प्रदेश क्षेत्र में चीन के साथ सीमा पर बल की परिचालन तैयारियों की समीक्षा की साथ ही सेना प्रमुख ने पूर्वोत्तर राज्यों के इलाकों में सुरक्षा स्थिति की भी समीक्षा की।


आर्मी चीफ ने की चीनी सीमा पर ऑपरेशन के तैयारियों की समीक्षा (file photo)

जनरल नरवने 20 मई को दो दिवसीय दौरे पर नागालैंड के दीमापुर पहुंचे और परिचालन तैयारियों की समीक्षा की।

भारतीय सेना प्रमुख ने कहा, "दीमापुर में कोर मुख्यालय में पहुंचने पर, सेना प्रमुख को लेफ्टिनेंट जनरल जॉनसन मैथ्यू, जनरल ऑफिसर कमांडिंग स्पीयर कॉर्प्स और डिवीजन कमांडरों ने मौजूदा स्थिति और उत्तरी सीमाओं पर परिचालन तैयारियों के बारे में जानकारी दी।"

उन्होंने उत्तम निगरानी बनाए रखने के लिए सभी रैंकों की सराहना की और उन्हें सतर्क रहने और चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा पर गतिविधियों पर नजर रखने को कहा।

इस महीने की शुरूआत में, जनरल ने जम्मू संभाग के अग्रिम क्षेत्रों का दौरा किया और इस क्षेत्र की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान पाकिस्तान के साथ नियंत्रण रेखा और अंदर के इलाकों में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की।

जनरल नरवने 11 मई को नगरोटा स्थित 16-कोर-व्हाइट नाइट कॉर्प्स के मुख्यालय पहुंचे और जम्मू क्षेत्र के अकनूर, राजौरी और नौशेरा सहित अग्रिम क्षेत्रों का दौरा किया।

नरवने के साथ उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल वाई.के. जोशी को मौजूदा सुरक्षा स्थिति, संचालन संबंधी तैयारियों, कोविड-19 प्रबंधन और क्षेत्र के दिग्गजों और लोगों को "महामारी के खिलाफ हमारी लड़ाई" में दी गई सहायता के बारे में भी जानकारी दी गई।

उन्होंने अग्रिम क्षेत्रों में तैनात सैनिकों के साथ भी बातचीत की और "नियंत्रण रेखा (एलओसी) की पवित्रता बनाए रखने" की दिशा में व्हाइट नाइट कोर की सभी रैंकों की लगातार कोशिशों की सराहना की।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment