Coronavirus: देश में अब घटने लगे कोरोना के मामले, एक दिन में 2.59 लाख केस, 4209 लोगों की मौत
देश में कोरोना के नए मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,59,551 मामले सामने आए, जो कि पिछले एक महीने में सबसे कम दैनिक मामले थे।
![]() |
हालांकि कोरोना से मौत का आँकडा़ शुक्रवार को एक बार फिर 4000 से उपर पहुंच गया। भारत में शुक्रवार को एक बार फिर कोविड के कारण 4,209 लोगों की मौत हो गई।
बुधवार को 4,529 मौतों के साथ कोविड के कारण रिकॉर्ड मौतें दर्ज की गईं थीं। किसी भी देश में ये कोविड संक्रमण से अब तक की सबसे अधिक मौतें हैं। इससे पहले 12 जनवरी को अमेरिका में कोविड से 4,468 मौतें और ब्राजील में 6 अप्रैल को 4,211 मौतें हुई थी। ये तीनों देश महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।
7 मई को 4,14,188 के रिकॉर्ड उच्च स्तर को छूने के बाद, ताजा कोविड मामले 17 मई को पहली बार तीन लाख अंक से नीचे आए।
इस बीच पिछले 24 घंटों के दौरान 14 लाख 82 हजार 754 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 19 करोड़ 18 लाख 79 हजार 503 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 2,59,591 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 60 लाख 31 हजार 991 हो गया।
इस अवधि में तीन लाख 57 हजार 295 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
इसके बाद देश में अब तक 2,27,12,735 इस महामारी को मात दे चुके हैं और रिकवरी रेट, जिससे रिकवरी दर 87.25 फीसदी हो गई है। इस दौरान सक्रिय मामले 1,01,953 कम होकर 30 लाख 27 हजार 925 हो गये हैं।
इसी दौरान 4,209 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,91,331 हो गयी है।
देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 11.63 फीसदी पर आ गयी है, वहीं मृत्युदर बढ़कर 1.12 फीसदी हो गयी है।
महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 18444 कम होकर 385785 हो गये हैं।
इस दौरान राज्य में 47371 और मरीजों के ठीक हाेने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 5026308 हो गयी है जबकि 984 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 85355 हो गया है।
केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 14006 घटकर 318220 रह गये तथा 44369 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 1938887 हो गयी है जबकि 128 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 6852 हो गयी है।
| Tweet![]() |